दिल्ली के कालका पब्लिक स्कूल, अलकनंदा में 14 नवंबर 2025 को Sports Day का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अंजू मेहरोत्रा और रेसलिंग कोच श्री जयवीर दहिया कार्यक्रम की मुख्य व्यवस्था संभाल रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी आगंतुक अतिथियों को गमले भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के तौर पर कई प्रमुख हस्तियाँ कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। स्पोर्ट्स डे की शुरुआत एक ऊर्जावान पंजाबी डांस परफॉर्मेंस से हुई, जिसने पूरे माहौल में जोश भर दिया। डांस इतना एनर्जेटिक था कि बच्चों के साथ आए माता-पिता भी ग्राउंड में उतरकर नाचने लगे।

दूसरा परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स ड्रिल का था, जिसमें आगे लड़कियाँ और पीछे छोटे बच्चे कतारबद्ध होकर आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत कर रहे थे। ऑडियंस का दिल तब थम गया जब बॉयज़ स्क्वाड ने योगा परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में योग के महत्व को दर्शाते हुए बच्चों ने बेहतरीन संतुलन और अनुशासन दिखाया, जिसे देखकर दर्शकों ने खूब सराहना की। Sports Day की प्रतियोगिता को सबने बहुत पसंद किया और जी भरके एन्जॉय किया। अंत में, प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट्स, और विनर्स को मेडल्स देकर स्पोर्ट्स डे का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
