Kangana Ranaut meets Israeli Ambassador in Delhi amid promotions of her film Tejas

कंगना रनोट ने अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशंस के बीच इजरायल के राजदूत से दिल्ली में की मुलाकात

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग हर तरफ ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं l फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं और साथ ही युद्ध को लेकर चिंता भी जाहिर की। अब इन सेलिब्रिटीज में कंगना रनोट भी शामिल हो गयी हैं। इसी शुक्रवार को कंगना रनोट की फिल्म तेजस सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कंगना की आने वाली इस फिल्म पर उनके फैंस और ट्रेड सबकी नजरें टिकी हुई हैं। बता दें इस फिल्म में कंगना ने वायु सेना के अधिकारी का किरदार निभाया है।
जैसा कि आप जानते हैं एक्ट्रेस अक्सर सभी मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं और Israel Hamas War पर भी उन्होंने अपनी बात बेबाकी से रखी है। एक्ट्रेस कंगना रनोट ने दिल्ली में इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात करके इस जंग को लेकर अपना पक्ष रखा। कंगना ने हमास की तुलना रावण से की।

बता दें कि 24 अक्टूबर की शाम कंगना रनोट ने दिल्ली की लव कुश रामलीला में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। एक्ट्रेस ने रावण के पुलते पर तीर छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने इजरायली एम्बेसडर से मुलाकात की। कंगना ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इजरायल पर क्या बोलीं कंगना रनोट?

बता दें कि कंगना रनोट ने कहा कि “भारत में इजराय के राजदूत श्री नाओर गिलोन जी से आत्मीय मुलाकात की। आज पूरी दुनिया, खासकर इजराइल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं। जिस प्रकार से छोटे बच्चों, महिलायों को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है आंतकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की।”

आपको बता दें कि मुलाकात का वीडियो भी कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मेरा दिल इजरायल के लिए रो रहा है। हमारे दिलों से भी खून बह रहा है। राजदूत नाओर गिलोन के साथ मेरी बातचीत पेश है।

फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को होगी रिलीज

बता दें दमदार एक्ट्रेस कंगना रनोट की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कंगना फिल्म तेजस में एयरफोर्स अधिकारी तेजस गिल के किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओ पर आधारित हैं l फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवरा ने किया है। कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाक नायर प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे। बता दें हाल ही में कंगना फिल्म के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में भी पहुंची थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *