gold jewelry

ऐसे रखें शादी के जोड़े के साथ गोल्ड ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन , जो देंगे दुल्हन को बेहद रॉयल लुक

शादियों का सीजन शुरू होने वाला है l ऐसे में सभी लोग चाहेंगे कि वह खूबसूरत गहने खरीदें और सबसे अधिक खूबसूरत दिखें l जैसा कि आप लोग जानते है कि सभी महिला आज के टाइम में शादियों में बेहद ही खास दिखना चाहती है जिसके लिए वह सोने के डिजाइनों को अधिक पसंद करती है और दूसरी तरफ दुल्हनों के लिए सभी गहने सोने के चुने जाते हैं l खूबसूरत सोने के गहने शादियों में दुल्हनों के लिए बेहद खास माने जाते है l भारतीय रीति रिवाज के लिए शादियों में दुल्हनों के लिए सोने के गहने बेहद शुभ मानें जाते हैं l अगर आपको भी सोने के ऐसे ही कुछ खास डिजाइन देखने है तो हम आपके लिए बेहद ही खास और बेहतरीन सोने के डिजाइनों का संग्रह लाए है l अगर आपको भी सोने के डिजाइन्स पसंद हैं तो आप इन डिजाइन्स पर एक नजर डाल सकते हैं।जूलरी चुनते वक्त रत्न का आकार, डिजाइन, धातु का रंग, अपने ड्रेस का रंग और उसकी कढ़ाई का ध्यान जरूर रखें।

शादी से जुड़े कार्यक्रमों में पहनने के लिए सही ज्वेलरी चुनना बेहद जरूरी है। अगर आपने कोई गलत ज्वेलरी चुन ली जो आपके ड्रेस के साथ मैच नहीं कर रही तो आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। इसलिए सबसे जरुरी है कि शादियों के लिए ज्वेलरी आपके ड्रेस के साथ मैच हो l आमतौर पर दुल्हन, सुर्ख लाल रंग का जोड़ा पहनती हैं। ऐसे में सोने के गहने के साथ ही हरे रत्न जैसे पन्ना के आभूषण भी पहन सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपको बेहद आकर्षक लुक देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *