"Arvind Kejriwal, BJP, AAP, Narendra Modi, Operation Lotus: Court Date Done, Arvind Kejriwal To Face Trust Vote Next In Assembly"

ईडी के सभी समन को नजरअंदाज करने पर केजरीवाल से हुए सवाल, वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा- ‘अगली तारीख पर आ जाऊंगा’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले काफी समय से ईडी द्वारा लगातार समन भेजा जा रहा था l लेकिन केजरीवाल ने ईडी के किसी समन का कोई जवाब नहीं दिया l अब हाल ही में केजरीवाल छह समन के बाद शनिवार (17 फरवरी) को ईडी कोर्ट की सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे l कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा था l अरविंद केजरीवाल के वकील ने पेशी से छूट के लिए ऐप्लिकेशन लगाई है l अरविंद केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि दिल्ली सरकार के बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से वह पेश नहीं हो पा रहे हैं l केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि ‘मैं आना चाहता था लेकिन बजट और विश्वास प्रस्ताव की वजह से मैं नहीं आ पाया l अगली तारीख पर आ जाऊंगा l’ ईडी ने इसका विरोध नहीं किया है l मामले की अब अगली सुनवाई 16 मार्च को होनी हैं l आज ही दिल्ली विधानसभा में विश्वासमत पर भी चर्चा होगी l

केजरीवाल के वकील ने क्या कहा-

बता दें कि अरविंद केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये केजरीवाल हाजिर हुए l साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगली डेट 16 मार्च की मिली है l आगे उन्होंने बताया कि इस पर केजरीवाल पेश होगें अगर सबकुछ ठीक रहा तो 16 मार्च को निजी तौर पर केजरीवाल अदालत में पेश होंगे l

आज पेश होना क्यों था जरुरी

बता दें कि ईडी की अदालत ने केजरीवाल द्वारा लगातार पांच समन को नजरअंदाज करने पर उन्हें 17 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया था l अदालत में उन्हें इस बात का जवाब देना था कि उन्होंने शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी किए गए पांच समनों का जवाब क्यों नहीं दिया l

कब भेजा गया छठा समन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में ईडी अब तक पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है l लेकिन उन्होंने एक बार भी अभी तक ईडी के किसी समन का जवाब नहीं दिया और न ही वह ईडी ऑफिस पहुंचे l बीते पिछले दिनों ही ईडी ने उन्हें छठा समन भेजा था l अदालत के सामने केजरीवाल को इस बात का जवाब देने को कहा था कि वह अब तक ईडी के ऑफिस क्यों नहीं पहुंचे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *