biography of Barack Obama

जानिए बराक ओबामा की बायोग्राफी (Biography Of Barack Obama)

Reported by :- दीपिका राजपूत, aaravtimes.com

ओबामा एक ऐसे व्यक्ति है जो अपने हौसलों से कोई भी नामुमकिन कार्य को मुमकिन करके दिखा सकते हैं l आपको बता दें कि बराक ओबामा यूनाइटेड स्टेट के 44th राष्ट्रपति हैं l 2008 में बराक ओबामा ने पहला इलेक्शन जीता उसके बाद 2012 में भी जीत हासिल कर राष्ट्रपति पद पर अपनी जगह बनाई रखी l बराक ओबामा सबसे सफल राष्ट्रपति के तौर पर देखे जाते हैं l दुनियाँ के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में इन्हें जाना जाता हैं l बराक ओबामा अमेरिका के पुर्व राष्ट्रपति हैं। उन्होंने अमरीका के 44वें राष्ट्रपति के रूप मे अपने देश कि सेवा कि हैं। 20 जनवरी, 2009 को उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के साथ ही ओबामा, पहले ऐसे अश्वेत (अफ्रीकी अमेरिकन) थे, जो अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। इससे पहले भी ओबामा, इलिनॉय प्रांत से कनिष्ठ सेनेटर एवं 2008 में अमरीका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार थे।

बराक ओबामा का जन्म और प्रारंभिक जीवन व शिक्षा :-

बता दें कि बराक ओबामा का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा हैं, इनका जन्म 4 अगस्त 1961 में होनोलूलू में हुआ था l इनकी माँ का नाम ऐन डनहम था, जिनका जन्म वर्ल्ड वॉर के समय आर्मी बेस पर हुआ था l ओबामा के पिता बराक ओबामा सीनियर का जन्म न्यांज़ा प्रांत, के केन्या में हुआ था l शुरुवाती दिनों में पिता बराक ओबामा ने बकरियाँ पालकर जीवन व्यापन किया | समय बदला उन्हें पढने के लिए स्कॉलरशिप मिल गयी और वे अपने सपने पुरे करने के लिए हवाई चले गए जहाँ उनकी मुलाकात ऐन डनहम से हुई उन दोनों ने 2 फरवरी 1961 में शादी कर ली, और उसी साल कुछ दिन बाद बराक ओबामा का जन्म हुआ। उसके बाद उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी और उन दोनों ने 1964 में डाइवोर्स ले लिया।

अगले साल यानि 1965 में बराक ओबामा की माँ ने लोलो सिटोरो से दूसरी शादी की और उससे उन्हें एक बेटी को जन्म दिया। उसी समय उनकी माँ ने उन्हें पढाई के लिये अपने अंकल के यहा भेजा। अपने नाना नानी के साथ रहते समय बराक ओबामा ने पुनाहोऊ स्कूल से उच्च शिक्षण लेने की ठानी और दाखिला लिया और साल 1979 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। वहा उन्हें काला रंग होने की वजह बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसके कुछ सालो बाद यानि 1981 में ओबामा के पिता की एक कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गयी। इस समय बराक ओबामा की उम्र 21 साल थी । अपने पिता के बारे में में ओबामा बस यही कहते हैं कि उनका उनके पिता के साथ सिर्फ एक इंसानियत का रिश्ता था और उससे ज्यादा नहीं था।

ओबामा की बुक :-

बता दें कि 1995 में ओबामा ने ऑटोबायोग्राफी लिखी जिसका नाम था “Dreams from My Father” l इस बुक को बहुत अधिक सरहाना मिलने के कारण इसे कई भाषाओँ में लिखा गया इसका एक चाइल्ड version भी लिखा गया l वर्ष 2006 अक्टूबर में ओबामा ने अपनी दूसरी बुक “The Audacity of Hope” पब्लिश की जिसमे उन्होंने अमेरिका कैसा होना चाहिए अपने ड्रीम को उजागर किया l यह बुक नंबर 1 बुक बन गई l New York Times and Amazon.com पर सबसे अधिक ख़रीदे जाने वाली बुक में शामिल हो गई l

ओबामा का राजनैतिक करियर :-

बता दें कि इसके बाद सीनेट की एक सीट के लिए नेत्रत्व किया l 1996 में स्वतंत्र रूप से लड़ते हुए ओबामा ने इलेक्शन जीता l इसे जितने के बाद ओबामा ने गरीबो के लिए बहुत से कार्य किये l बच्चो की पढाई एवं हेल्थ केयर पर विशेष रूप से ध्यान दिया l सीनेट के चेयरमैन के तौर पर ओबामा ने कई कैदियों की पूछताछ करवाई उनके विडियो रिकॉर्ड किये गए जिनमे कई कैदी बेगुनाह साबित हुए l ओबामा के राजनैतिक सलाहकार डेविड एक्सलरोड की सलाह पर 2002 में एक समिती बनाई l बता दें कि 2004 में अपने सलाहकार की मदद से US की एक सीनेट सीट के लिए धन एकत्रित कर इलेक्शन लड़ा और जिसमे ओबामा को जीत हासिल हुई l इसके बाद 9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर पर आतंकी हमले के बाद ओबामा खुलकर सामने आये और उन्होंने एक राज्य सीनेटर के रूप में इराक युद्ध के विरुद्ध प्रोटेस्ट किया l

इनका मानना था कि यह सब एक राजनैतिक चालो के अंतर्गत आ रहा हैं l इस समय ओबामा जॉर्ज बुश के सामने खड़े थे l ओबामा के प्रोटेस्ट के बावजूद 2003 में इराक के खिलाफ युद्ध छिड़ा l ओबामा ने 2004 में 52 % वोट्स से इलेक्शन जीता l जिसमे उन्होंने करोड़ पति व्यापारी ब्लेयर हल और इलिनोइस नियंत्रक डैनियल को हरा दिया l जिसके लिए ओबामा ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में एक भाषण देकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी l इस भाषण में ओबामा ने एकता पर बल दिया और बुश सरकार के कई मुद्दों पर वार किया l बता दें कि 2004 के आम चुनाव में ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी को 70 % वोट्स से शिकस्त दी l ये जीत उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत थी l इसके चलते इस जीत के साथ ओबामा अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए तीसरे अफ्रीकी-अमेरिकी बन गए l 3 जनवरी 2005 को ओबामा ने शपथ ली l इसके बाद ओबामा ने रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कोबर्न के साथ मिलकर कई बड़े काम किये l इन्होने संघीय खर्च का पता करने उसका रिकॉर्ड रखने के लिए एक वेबसाइट भी बनाई l उसी दौरान केटरीना तूफान से पीड़ित लोगो से बातचीत कर ओबामा ने उनकी सहायता की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *