Know what has happened so far in the five-hour long survey inside Gyanvapi?

ज्ञानवापी के अंदर पांच घंटे तक चले सर्वे में अब तक क्या-क्या हुआ जानिए?

गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर में सर्वे को जारी रखने का आदेश दिया था। जिसके चलते आज सुबह से इसकी प्रक्रिया जारी है l दोपहर 12.30 बजे इसे जुमे की नमाज के लिए रोका गया। इसी दौरान बाहर निकले अधिवक्ता सुधीर ने मीडिया से बात करते हुए अंदर की गतिविधियों की जानकारी दी।

आपको बता दें कि उन्होंने मीडिया को बताया कि ज्ञानवापी के अंदर तीन से चार टीमें बारिकी से हर पहलु का अध्यन कर रही हैं, बिना रुकावट के काम जारी है। सर्वे की टीम सफाई से घास को हटाकर मशीन लगाई जा रही है, मशीन के द्वारा जांच की जा रही है। सर्वे की टीम द्वारा सफाई के दौरान घास को हटाकर मशीन लगाई जा रही है, मशीन के द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वकीलों को दूर खड़े होकर सिर्फ कार्रवाई देखने की अनुमति है।

बता दें कि जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ASI की टीम अपना काम बहुत बारिकी से कर रहे हैं। वह एक-एक चीज पर रिसर्च कर रहे हैं। छोटी से छोटी चीज़ो पर ध्यान दिया जा रहा है l उन्होंने बताया कि यदि अंदर कोई लेख मिल रहा है, तो उसकी फोटो खींची जा रही है, यंत्रों के माध्यम से उन्हें समझने की कोशिश की जा रही है। बकौल अधिवक्ता, आज तीन से चार टीमें काम कर रही हैं। बहुत ही ध्यानपूर्वक तथ्यों की जाँच की जा रहा है l जब अधिवक्ता से खुदाई से जुड़ा सवाल किया गया था उन्होंने साफ कह दिया कि इसकी अनुमति नहीं है। इसलिए किसी भी प्रकार की कोई खुदाई नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *