Know what time the moon will knock in your city

जानिए आपके शहर में चाँद किस समय देगा दस्तक

हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है l इस बार भी 1 नवंबर 2023 बुधवार यानी आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा हैं l करवा चौथ व्रत पर सुहागिन महिलाएं चंद्रमा को देखकर छलनी से अपने पति को देखती हैं l अपने पति की दीर्घ आयु के लिए मन्नत भी मांगती हैं l यह धार्मिक त्योहार कई राज्यों में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है l जैसे उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब गुजरात हिमाचल प्रदेश राजस्थान l तो चलिए जानते हैं कि इन सभी जगह पर करवा चौथ का चांद कब निकलेगा और आपके शहर में ये खास चांद की झलक आपको कब देखने को मिलेगी l

सबसे पहले आपको बता दें कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है l करवा चौथ का आरंभ 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर होगा और इसका समापन 1 नवंबर बुधवार रात 9 बजकर 19 को होगा यानी 1 नवंबर बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा l

आज शाम 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 40 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है l वही 7 बजकर 34 मिनट से 9 बजकर 13 पर अमृत काल शुरू हो जाएगा l

करवा चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा?

बता दें कि दिल्ली में करवा चौथ का चांद रात 8 बजकर 15 मिनट पर देख सकते हैं l वही दूसरी तरफ मुंबई में रहने वाले लोगों को 8 बजकर 49 मिनट पर करवा चौथ के चांद को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा l इसके साथ ही कोलकाता की महिलाएं 7 बजकर 45 मिनट पर चांद को देखकर अपना व्रत पूरा कर सकती हैं l साथ ही चंडीगढ़ में करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाएं 8 बजकर 10 मिनट पर अपने छत पर जाकर चांद को देख सकती हैं l बता दें वहीं पंजाब में रहने वाले लोगों को 8 बजकर 14 मिनट पर चांद नजर आएगा l

आप अगर देहरादून के रहने वाले हैं तो 8 बजकर 6 मिनट पर चांद के निकलने का इंतजार करें l पटना में रहने वाले लोग 7 बजकर 51 मिनट पर करवा चौथ के खूबसूरत चांद का लुफ्त उठा सकते हैं l अगर आप चेन्नई में रहते हैं तो आपके यहां चंद 8 बजकर 45 मिनट पर नजर आएगा छत पर जाएं और अपनी करवा चौथ के व्रत को पूरा करें l बेंगलुरु में रहने वाले लोगो के लिए 8 बजकर 54 मिनट पर चाँद दस्तक देगा l वही अगर हम भोपाल की बात करे तो यहां चांद 8 बजकर 29 मिनट पर निकलेगा l वही प्रयागराज में करवा चौथ का चांद 8 बजकर 5 मिनट पर निकलेगा, बिना देर किए समय पर चांद को देख लें l लखनऊ में चांद 8 बजकर 5 मिनट पर दिखेगा वही कानपुर में चांद 8 बजकर 8 मिनट पर नजर आएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *