महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के बयान से मुंबई में सियासी हलचल मच चुकी है। आपको बता दें की एक बार फिर से कुणाल कामरा अपने किए हुए बड़े विवादों में फंस गए हैं। साथ ही कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया विवाद होने के बाद स्टूडियो की तरफ से बयान जारी करते हुए अस्थायी रूप से स्टूडियो को बंद किए जाने की घोषणा की गई।

कुणाल ने शिंदे पर अभद्र टिप्पणी की…
कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित रूप से अभद्र गाने गाए थे। इस पर शिवसेना कार्यकर्ताओं में नाराजगी फैल गई और उन्होंने कामरा के खार स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए। आपको बता दें कि कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर कड़ी टिप्पणी की और फिल्म “दिल तो पागल है” के एक हिंदी गाने की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। कुणाल ने उन्हें ‘गद्दार’ भी बताया, जिसके बाद कामरा के ऊपर केस दर्ज हो गया है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ता एक पार्टी होटल के ऑडिटोरियम में पहुंचे।

शिवसेना ने कामरा के होटल, स्टूडियो पर की तोड़फोड़…
कुणाल कामरा ने अपनी कॉमेडी के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पर कथित रूप से अभद्र गाने गाए और बड़ी टिप्पणी भी की, जिसको लेकर एकनाथ शिंदे के शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। इसके बाद उनके लोगों ने कामरा के ऑफिस, होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है। शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कुणाल कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की और उस होटल पर भी हमला किया, जहां पर कथित तौर पर कॉमेडियन ने यह वीडियो शूट किया था तोड़फोड़ के इस मामले में शिवसेना युवा सेना के जनरल सेक्रेटरी राहुल कनाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था राहुल कनाल को खार पुलिस स्टेशन में सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद वे स्टेशन से बाहर निकल गए। उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए 11 बजे फिर बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार, तोड़फोड़ मामले में खार पुलिस ने कुल 19 लोगों को नामजद किया था और 15 से 20 अन्य लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया, जिसमें राहुल कनाल पर भी तोड़फोड़ के मामले में केस दर्ज हुआ।

शिवसेना ने कुणाल को धमकी दी…
शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने कुणाल कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना के कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने अपने एक वीडियो के जरिए मैसेज देते हुए कहा कि आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा की कुणाल कामरा एक भाड़े के कॉमेडियन हैं और वह बस कुछ पैसों के लिए हमारे नेता एकनाथ शिंदे पर गलत टिप्पणी कर रहे हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी आज़ाद नहीं घूम सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे साथ ही, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संजय राउत के पास अब कोई कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा, जो हमारे नेता और पार्टी पर टिप्पणी कर सके, इसलिए वह इस काम के लिए कुणाल कामरा जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं। हम बाला साहब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं और इस बात का ध्यान रखेंगे कि कुणाल कामरा न तो मुंबई में और न ही कहीं और स्वतंत्र रूप से घूम सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा और उन्हें अपनी गलती के लिए माफी भी मांगनी पड़ेगी।