Akhil Mishra, librarian of 3 idiots, is no more

“3 idiots के लाइब्रेरियन” अखिल मिश्रा नहीं रहे अब हमारे बीच

फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर पिक्चर “3 idiots” में लाइब्रेरियन की भूमिका निभा चुके एक्टर अखिल मिश्रा की घर में फिसलकर गिरने से हुई मौत। इन्होने फिल्मो के आलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है। अखिल मिश्रा की मौत के बाद उनकी पत्नी बहुत बुरी तरह से बिखर गयी है l

पैर फिसलने से हुई मौत

फिल्म इंडस्ट्री से चौका देने वाली खबर सामने आयी है। 3 idiots में लाइब्रेरियन की भूमिका निभा चुके चेहरे अखिल मिश्रा को बुधवार दोपहर मुंबई के मीरा रोड स्थित घर में अचानक पैर फिसलने से गंभीर चोटे आयी l जिसके बाद आनन फानन में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया एडमिट होने के कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने उन्हें मृत करार कर दिया। अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट भी एक एक्ट्रेस है जोकि किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद गयी हुई थी। अखिल की डैथ की खबर उनकी मैनेजर ने कन्फर्म की है।

अखिल मिश्रा ने दिया था इन टीवी शोज में योगदान

अखिल मिश्रा ने कई TV शोज में अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने उत्तरण , हातिम , कुमकुम , उड़ान , CID जैसे कई टीवी शोज में काम कर रखा है परंतु उन्हें पहचान 3 इडियट में लाइब्रेरियन की भूमिका निभाने के बाद मिली।

अखिल मिश्रा ने की थी दूसरी शादी

अगर उनकी पर्सनल ज़िंदगी की बात करे तो उनकी पहली शादी 1983 में मंजू मिश्रा से हुई थी और 1997 में उनका तलाक़ हो गया था सुजैन बर्नेट से उन्होंने 2009 में दूसरी शादी की थी। सुजैन और अखिल कई बार स्क्रीन पर साथ भी नज़र आये है फिल्म कर्म और टीवी शो मेरा दिल दीवाना जैसे कई शोज में दोनों ने साथ में काम किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *