Like Seema Haider, crossing all limits, Anju reaches Pakistan from India to meet her love

सीमा हैदर की तरह सारी हद पार कर अपने प्यार से मिलने भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू

पाकिस्तान की सारी सीमा पार कर आई सीमा हैदर काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई थी l सीमा और सचिन की लव स्टोरी परवान चढ़ी थी l परन्तु अब भारत की अंजू अपने पाकिस्तानी प्यार नसरुल्‍ला के लिए भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गई l बता दें कि भारत में सीमा हैदर की लव स्‍टोरी की ही तरह पाकिस्‍तान में अंजू की लव स्‍टोरी खबरों में है। भारत के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक प्‍यार के चलते पाकिस्‍तान गई थी। हालांकि उसके पास पाकिस्‍तान का वीजा था जो उसे चार साल बाद मिला था।

बता दें कि सीमा की लव स्टोरी के बाद अब अंजू का प्यार परवान चढ़ रहा है l सीमा से इंस्पायर्ड होकर अब भारत की रहने वाली अंजू भी अपने प्यार को पाने के लिए भारत की सीमा को पार कर पाकिस्तान पहुंच गई है l अब भारत की अंजू और पाकिस्‍तान के नसरुल्‍ला की लव स्‍टोरी सुर्खियां बटोर रही है। सीमा हैदर और अंजू दोनों की लव स्टोरी का पैटर्न मिलता-झूलता है l सीमा हैदर की तरह ही ऑनलाइन मिले प्‍यार को हासिल करने के लिए अंजू पाकिस्‍तान पहुंच गई। बता दें कि अंजू को पाकिस्तान के खैबर पख्‍तूनख्‍वां के रहले वाले नसरुल्‍ला से प्‍यार हो गया था। नसरुल्‍लाह खैबर के अपर दीर में का रहने वाला है। 35 साल की अंजू और 29 साल के नसरुल्‍ला के बीच चार साल पहले फेसबुक पर लवस्‍टोरी की शुरुआत हुई थी। अंजू शादीशुदा है और इसके बाद भी नई दिल्‍ली से अपने प्रेमी से मिलने के लिए सीधा खैबर पहुंच गई थी। परन्तु पाकिस्‍तान की सरकार अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

मीडिया में प्रचार नहीं चाहते हम :-

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नसरुल्ला के कुछ रिश्तेदारों ने बताया है कि अंजू भारत में एक विवाहित महिला है। वह आत्मनिर्भर जीवन जी रही थी और नौकरी करती है l उन लोगो का दावा है कि वह शादी के मकसद से पाकिस्तान नहीं आई हैं बल्कि सिर्फ खैबर के दर्शनीय स्थलों को देखने यहां आई थी। जब पहली बार रविवार को इन दोनों की लवस्‍टोरी सामने आई तो खैबर के पत्रकारों को अंजू से मिलने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्हें बताया गया कि अंजू और नसरुल्ला बाहर गये हैं। नसरुल्ला ने बाद में बीबीसी उर्दू को बताया कि वो दोनों अपने जीवन को लेकर मीडिया में प्रचार नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि वे अंजू की अगली पाकिस्तान यात्रा पर शादी करेंगे।

जल्द होगी अंजू और नसरुल्‍ला की सगाई :-

बता दें नसरुल्‍ला का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में अंजू और मैं औपचारिक रूप से सगाई कर लेंगे l फिर अंजू दस से बारह दिनों के बाद भारत वापस चली जाएगी l इसके बाद फिर शादी के लिए आएगी l यह मेरी और अंजू की निजी जिंदगी है। हम नहीं चाहते कि इसमें हस्तक्षेप हो। हम मीडिया से दूर रहने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा का अपर दीर एक रूढ़िवादी क्षेत्र है जो अफगानिस्तान की सीमा पर है। अंजू प्रसाद उत्तर प्रदेश से हैं और नहीं चाहतीं कि उनकी जानकारी, विशेषकर जिस कंपनी में वह काम करती हैं उसका नाम न्‍यूजपेपर्स में आए।

भारत वापस लौट आएंगी अंजू :-

बता दें अंजू अपने देश भारत वापस आकर अपना काम फिर से शुरू करना चाहती है। नसरुल्ला ने कहा कि वीजा प्रक्रिया पूरी करने में अंजू को दो साल लग गए। उन्होंने फैसला किया कि शादी के बारे में आखिरी फैसला लेने से पहले अंजू पहले पाकिस्तान में अपने परिवार से मिलेंगी। अंजू की पाकिस्तान यात्रा का उनका परिवार पूरे दिल से समर्थन कर रहा है। न केवल परिवार को बल्कि अंजू को भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों को भी यह भरोसा दिलाना पड़ा कि उन्हें मिलने का पूरा अधिकार है।

क्‍या इस्‍लाम कबूल करेगी अंजू?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंजू ने दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग का दौरा किया और नसरुल्ला ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश और आंतरिक मंत्रालयों के कार्यालयों का दौरा किया। नसरुल्लाह कहते हैं कि उनकी कहानी में धर्म कोई वजह नहीं है। अंजू इस्लाम अपनाती है या नहीं, यह उसका अकेले का निर्णय होगा और वह उस निर्णय का सम्मान करेगा। स्थानीय लोगों ने अपर दीर में अंजू को लेकर लोगों के विचार सकारात्मक हैं। नसरुल्‍ला का कहना है कि वह पख्तूनों की मेहमान और बहू है।

आपको बता दें कि रविवार शाम 4 बजे यह खबर आई कि भिवाड़ी से एक शादीशुदा महिला, जिनका नाम अंजू है, वह पाकिस्तान चली गई हैं l पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की लव स्टोरी की तरह इस केस को देखा जा रहा था l क्रिश्चन महिला की उम्र 36 साल है और वह दो बच्चों की मां हैं l 2007 में फादर के माध्यम में दोनों की शादी हुई थी l तभी तभी से दोनों भिवाड़ी में रह रहे थे l महिला ने करीब एक साल पहले पासपोर्ट बनवाया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *