"Sushil Kumar Modi dies: PM Modi condoles 'untimely demise'; Amit Shah says void in Bihar politics cannot be filled | Mint"

सुशील कुमार मोदी के निधन से लोकसभा चुनाव में आई अड़चन

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को अंतिम सांसें लीं l राज्यसभा के पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी ने 72 साल की उम्र में ही दुनिया को कह दिया अलविदा l बता दें कि काफी समय से वह कैंसर से जूझ रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था l उनके निधन के बाद सियासी गलियारों में शोक की लहर है l बीजेपी और अलग-अलग पार्टियों के नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है l

बता दें कि लोकसभा चुनाव के एलान के बाद सुशील मोदी ने अपनी बीमारी की जानकारी सार्वजनिक की थी l उन्होंने एक्स पर लिखा था, ”मैं पिछले छह महीने से कैंसर से जंग लड़ रहा हूं l अब मुझे लगता है कि लोगों को इस बारे में बता देना चाहिए l मैं लोकसभा चुनाव में ज़्यादा कुछ नहीं कर पाऊंगा l” इसके बाद से ही वह राजनीति और सोशल मीडिया पर नजर नहीं आए l

सुशील कुमार मोदी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने गहरा शोक जताया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *