"LPG Price Hike: New prices of LPG cylinders released from today, know how expensive LPG cylinders have become. - informalnewz"

फरवरी की शुरुआत में ही लगा LPG ग्राहकों को बड़ा झटका, जानिए कितने बढ़े दाम

1 फरवरी 2024 यानी आज सभी LPG ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला हैं l जहां एक तरफ आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना छठा और पहला अंतरिम बजट पेश किया हैं, वहीँ दूसरी तरफ आज ही के दिन तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर का बजट बिगाड़ दिया है l अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें प्रभावित होने की वजह से और सर्दी की बढ़ती डिमांड के चलते LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपए की बढ़ोतरी की गई है l दरअसल, 19KG कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में ही यह बढ़ोतरी की गई है l फिलहाल तो घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है l आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू की गयी हैं l तेल कंपनियों ने इससे पहले पिछले महीने भी गैस सिलेंडर की कीमतों में 1.50 रुपए का इजाफा किया था l

कहां-कहां हुआ LPG गैस में इजाफा

बता दें कि दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ने के बाद 1769.50 रुपए पहुंच गई है l वहीँ दूसरी तरफ कोलकाता में 19 kg कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 1887.00 रुपए पहुंच गए हैं l मुंबई में भी 1723.50 रुपए है और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 1937 रुपए पहुंच गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *