Luv Kush Ramlila Committee Defense Minister of the country Shri Rajnath Singh worshiping Lord Shri Ram at Red Fort grounds along with Leela President Shri Arjun Kumar.

लव कुश रामलीला कमेटी लाल किला मैदान पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह प्रभु श्री राम की वंदना करते हुए साथ में लीला के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार

दिन 5 गगन चुंबी क्रेनो से आकाश मार्ग से हुआ सीता हरण का अद्भुत दृश्य

नई दिल्ली 19अक्टूबर लाल किला ग्राउंड में मुंबई फिल्म नगरी के तीस से ज्यादा नामी स्टार्स और टीवी के कलाकारो सहित लीला मंचन किया जा रहा है | विश्व की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार ने बताया आज देश के रक्षामंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में लीला मंचन देखने आए। अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि रावण द्वारा सीता हरण के दृश्य को करीब 170 फीट ऊंचाई में लेटेस्ट गगन चुम्बी क्रेनो की मदद से फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी एक्शन डॉयरेक्टर मनोज कांगड़ा और उनके साथ मुंबई से आई टीम की निगरानी में पेश किया गया, तो ग्राउंड में मौजूद आकाश में रावण के रथ को टकटकी लगाए देख रहे हजारों राम भक्तो ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।

महासचीव सुभाष गोयल के अनुसार आज सूर्पनखा प्रसंग, खर दूषण वध , मारीच वध और जटायु वध के दृश्य मंच और आकाश मार्ग में पेश किए गए, इन एक्शन दृश्यो का राम भक्तो में इस कदर क्रेज था की शाम को ही ग्राउंड पूरा भर चुका था | आज लीला अवलोकन के लिए आए मुख्यअतिथि रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह का लीला कमेटी के चेयरमैन पवन गुप्ता के साथ प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार , सुभाष गोयल महासचिव, सत्यभूषण् जैन , राजन चोपड़ा, सौरव गुप्ता ,अंकुर गोयल ने मंच पर सम्मान किया और उन्हें लीला का प्रतीक चिन्ह, हनुमान जी की गदा भेंट की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *