जनशरणं सन्स्था / विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट एवं ऐ आर के फॉउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया” माँ इंडियन अचीवर्स अवार्ड्स 2023

जनश्नम संस्था विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट और ऐ आर के फॉउंडेशन के द्वारा लाजपत भवन दिल्ली सभागार में मातृ दिवस पर इंडियन अचीवर्स अवार्ड्स 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खास बच्चों और उनकी माँओं के सँघर्ष को भी मंच पर सम्मान किया गया।इस कार्यक्रम में समाज के अलग अलग हिस्सों से जुड़ी सशक्त मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया ।

जिन्होंने समाज मे अपने लिए अलग स्थान बनाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी , भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता,अनुराग बत्रा जी,एडिटर इन चीफ BW bussines world रहे। इंदु शेखर मिश्रा (IAS) सुरेंद्र सिंह विधूड़ी समाजसेवी,कुसुमलता रमेश,प्रवीण वर्मा,डॉक्टर गौरव शर्मा,डॉक्टर आशीष अनेजा,वरिष्ठ समाजसेवी आर सी बंसल ,डायरेक्ट नीरज जैन,डॉक्टर मीनू गबरानी,समाजसेवी रेणु खुग्गर, किरण गर्ग,आसिष चौधरी,चाणक्य देव ,मोहित बजाज,माइबिम अतीन मिताई,अजय कुमार बिष्ट,सचिन गुप्ता,सुचेता चौहान,कविता जी शामिल हुए।स्टार परफॉर्मेंस में डांसर छवि शर्मा,श्रेयन चक्रवर्ती,शौभिक भट्टाचार्य,अध्धयन त्रेहान,और समीक्षा गुप्ता व शिवांश प्रमुख कलाकार रहे।कार्यक्रम में सहयोगी के तौर पर रियल एलाउंस एक्सपर्ट,वर्मा पैथोलॉजी लैब्स,अतीन ,देशी जायका,जी सील एजुकेशनल सोसाइटी,भारतिय जनकल्याण सोसाइटी ,रोजी आहुवालिया,साईं होमियोपैथी क्लिनिक,ईवान मल्टीमीडिया,कात्यायनी स्पोर्ट्स,दस्तूर ने सन्स्था को सहयोग किया।सेलिब्रिटी गेस्ट में बॉलीवुड फैशन डिजाइनर रोजी आहुवालिया व हरियाणवी फेमस कलाकार रेणुका पंवार व सिंगर सुशील मस्ताना जी डॉक्टर प्राची वी रायजादा,स्वेता ओझा प्रमुख रहे। तमाशा म्यूज़िक का भी सहयोग सन्स्था को मिला। सन्स्था के बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा।माँ के उपर कई गीत इस कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम की होस्ट नीलिमा ठाकुर जी रही। अवार्डी के तौर पर लखनऊ से ओम सिंह,सुमा माडा,गुरदीप आनंद,नागलष्मी रमन,कविता मीना,श्वेता सिंह,मलिका मगु,अदिति त्रेहान,सुमोना भट्टाचार्य,जोयश्री चक्रवर्ती,उर्वशी सिंह,प्रतिभा सैनी,वर्षा चौहान,रत्नप्रभा सिंह,रमा सिंग,सविता वत्स , कनिष्का बंसल,को मातृशक्ति अवार्ड्स से सममानित किया गया।माँ एक शब्द पूरा ब्रह्मांड दोनों संस्थाओं के द्वारा सभी माताओं को एक नमन था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *