Mahabharata's 'Shakuni Mama'

महाभारत के ‘शकुनी मामा’ का 78 साल की उम्र में हुआ निधन

‘महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो चुका है l बता दें कि पॉपुलर ‘महाभारत’ में शकुनी मामा का रोल प्ले करने वाले एक्टर गूफी पेंटल 10 दिनों से लम्बी बीमारी से जूझ रहे थे l काफी समय तक लम्बी बीमारी से लड़ने के बाद गूफी पेंटल ने 78 की उम्र में ली आखिरी सांस l इनकी मौत से पुरे सिनेमा जगत में सन्नाटा छाह गया है l बता दें एक्टर गूफी पेंटल बीमारी की वजह से लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे l उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी l बता दें दो दिन पहले एक्टर की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आई थी l पेशे से इंजीनियर गुफी ने जॉब छोड़कर मॉडलिंग शुरू की थी l एक्टर गूफी पेंटल शकुनि मामा के किरदार से अलग ही पहचान बनाई थी l

लड़ रहे थे ज़िन्दगी और मौत की जंग :-

बता दें कि गूफ़ी पेंटल पिछले‌ लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे l वह आईसीयू में भर्ती थे वहां उनका इलाज चल रहा था l हालांकि दो दिन से उनकी तबीयत में काफ़ी सुधार देखा जा रहा था l उनके परिवार वालो को उनके ठीक होने की उम्मीद भी थी, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गए l बता दे कि उनका अंतिम संस्कार ओशिवरा श्मशान भूमि में किया गया l

हार्ट अटैक से हुआ निधन :-

बता दें कि पिछले लम्बे समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी l गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि उम्र संबंधी कई बीमारियों से गूफी पेंटल जूझ रहे थे l उनका निधन हृदय गति रुक जाने से हुआ l सिनेमा जगत के कई सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे l

इन फिल्मों में किया था काम :-

बता दें कि गुफी पेंटल ने दिल्लगी (1978), देस परदेस (1978), दावा (1997) और सम्राट एंड कंपनी (2014) जैसी फिल्मों में काम किया था l उन्होंने 1994 की फिल्म सुहाग में अक्षय कुमार के मामा की भूमिका निभाई थी l महाभारत के अलावा, उन्होंने भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप, श्रीमती कौशिक की पांच बहुएं, कर्मफल दाता शनि और कर्ण संगिनी जैसे टीवी शो में भी अभिनय किया था l गुफी पेंटल का जन्म 4 अक्टूबर 1944 में दिल्ली, भारत में हुआ था l उन्होंने डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की l गुफी पेंटल 5 फीट 7 इंच लंबे थे. गुफी पेंटल हमेशा खुद को फिट रखते थे और वह स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक रहते थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *