बक्सर में बड़ा ट्रैन हादसा, पटरी से उतरीं नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां, कई की हुई मौत, तो कई घायल

बिहार के बक्सर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। बता दें इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हैं, इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या आने वाले समय में और बढ़ सकती है बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया है जिसके कारण जान मान का नुकशान हुआ है।

बक्सर में बड़ा हादसा

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रात 9.35 बजे बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डीरेल हो गई है। बता दें इस हादसे में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए और 4 लोगों की मौत भी हो गई है। बताते चले कि हादसे में घायल करीब 100 लोगों का अब भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसमें से 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया है। सूत्रों के हिसाब से यह आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। जानकारी के लिए बता दें बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने घटना पर दुख ज़ाहिर करते हुए बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में अभी कराया जा रहा है। फिलहाल हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा तो अभी नहीं हो सका है।

ट्रेन हादसे के बाद बोले तेजस्वी यादव

बता दें ट्रेन हादसे के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार मामले पर नजर बनाए हुए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि बिहार SDRF की टीम तत्परता से राहत और बचाव कार्य में लगतार जुटी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कंट्रोल रूम में स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ राहत-बचाव कार्य के अलावा रसद जुटाने के साथ-साथ व्यवस्थाओं की निगरानी भी कर रहे हैं। आगे तेजस्वी यादव ने बताया कि अस्पताल अलर्ट मोड पर है। गाड़ियों के लिए भी जिले के टोल फ्री कर दिए गए हैं।

ट्रेनों के बदलने पड़े रूट

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए है। जिसमें डीडीयू पटना रेल रूट प्रभावित हो गया है। बनारस से पटना के बीच चलने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया तो वही 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन और 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस का भी रुट बदला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *