"Murder: Burning Dead Body Of Noida's Manisha Was Found In Her Suitcase

मनीषा ने भाभी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख बनाया वीडियो, फिर सूटकेस में मिली अधजली लाश

बागपत से एक दिल दहला देने मामला सामने आया हैं l जहां 20 साल की मनीषा की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या के बाद उसे जिंदा जला दिया गया l लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने मृत के भाई-भाभी को गिरफ्तार कर लिया हैं l क्या हैं पूरा मामला आइए जानते हैं ?

सूत्रों के मुताबिक, मनीषा ने अपनी भाभी को उसके प्रेमी (पवन) के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और उनका वीडियो भी बना लिया था l जिसके बाद वह दोनों मनीषा पर लगातार वीडियो को डिलीट करने का दवाब बनाते रहे l लेकिन मनीषा ने उनकी वीडियो डिलीट नहीं की l जिसके बाद उन दोनों को डर था कि कहीं मनीषा उनका वीडियो घरवालों को ना दिखा दे l इसके बाद दोनों ने मिलकर मनीषा को जान से मारने का प्लान बनाया l इसी के चलते योजनाबद्ध तरीके से मनीष, शिखा व पवन ने मिलकर एक नवंबर की रात मकान में गला घोंटकर मनीषा की हत्या की तथा शव को ठिकाने लगाने के लिए पवन सूटकेस में अपने सोनीपत के रिश्तेदार की स्विफ्ट कार से ग्राम सिसाना लेकर आया। पहचान छिपाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ डालकर श्मशान स्थल के निकट मनीषा के शव को जलाया। ग्रामीणों को आते देख पवन मनीषा का अधजला शव छोड़कर कार लेकर फरार हो गया था। आरोपित मनीष व शिखा को अदालत में पेश किया। आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। आरोपित पवन की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। हो सकता है कहीं इसी विवाद में तो मनीषा की हत्या हुई हो।

मनीषा से की जाती थी मारपीट

सूत्रों की मानें तो मनीषा के नाम अपने पिता स्व. हर्षवर्धन चौहान की कुछ पैतृक संपत्ति भी है। पवन व शिखा की दोस्ती में बाधक बनने व संपत्ति के लिए मनीषा से मारपीट की जाती थी। मनीषा को पवन का घर पर आना पसंद नहीं था। इसी के चलते घर पर अक्सर मनीषा के साथ विवाद रहता था। मनीषा के साथ मारपीट भी की जाती थी। मनीषा को जहर खिलाकर मारने की धमकी मिली थी। इसी वजह से मनीषा अपना खाना खुद बनाने लगी थी। मनीषा करवा चौथ के दिन घर नहीं लौटी थी। इसके अगले ही दिन उसका शव बागपत के सिसाना गांव में एक सूटकेस में जलता हुआ मिला।

सहेली की समझदारी ने उठाया राज से पर्दा

सूत्रों के मुताबिक, नोएडा के सदरपुर गांव की मनीषा उर्फ मिनी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी, दो नवंबर को ड्यूटी पर नहीं गई तो उसकी छलेरा निवासी सहेली मुस्कान चिंतित हो गई। उसने मिनी के घरवालों को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। मुस्कान ने बताया कि वह ड्यूटी पर नहीं आई है तब जाकर घरवालों को मनीषा के लापता होने की जानकारी हुई। अनहोनी की आशंका के चलते मिनी के तेहरे भाई ने नोएडा थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। जिसके बाद अनहोनी के संदेह के चलते सहेली मुस्कान मिनी के कई रिश्तेदारों को फोन लगा चुकी थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था। फिर उसकी एक करीबी रिश्तेदार महिला को कॉल लगाया तो पता चला कि बागपत में मनीषा की लाश अधजली अवस्था में मिली है। यह सुनकर सहेली का दिल बैठ गया।

पुलिस जांच के मुताबिक, बागपत जनपद के सिसाना गांव के जंगल में श्मशान घाट के पास गुरुवार सुबह ग्रामीण व चौकीदार टहलने गए थे। चौकीदार रण सिंह ने बताया कि श्मशान घाट के समीप पहुंचे तो शव जलने की भयंकर बदबू आ रही थी। आसपास देखा तो उन्हें एक गड्ढे में कूड़े में आग जलती हुई दिखी। उन्होंने गड्ढे के नजदीक जाकर कूड़ा हटाया तो एक सूटकेस में युवती का शव जलता हुआ मिला। घटना की सूचना निवाड़ा चौकी पर फोन कर दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई। इसके बाद अधजला शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एक दिन बाद पुलिस शव की पहचान कराने में कामयाब हो गई। वहीं पुलिस ने एक करीबी महिला को हिरासत में लिया है।

मनीषा के भाई-भाभी से पुलिस ने की पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा की हत्या को लेकर पुलिस ने भाई व भाभी को गिरफ्तार कर 72 घंटे में राजफाश कर दिया है। पूछताछ में सामने आया कि दोस्ती में बाधक बनने और करोड़ों की संपत्ति के लिए मकान में ही युवती की सोते हुए दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की थी। शव को सूटकेस में बंद करके सिसाना गांव में कार से लाकर ज्वलनशील पदार्थ से जलाया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *