Mira Road Murder Case: Shraddha Walkar

मनोज ने अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या को लेकर किया बड़ा खुलासा

साक्षी के बाद एक और भयानक हत्या का मामला सामने आया है l महाराष्ट्र के ठाणे के मीरा रोड पर 32 साल की सरस्वती वैद्य की कथित हत्या और शव के टुकड़े कुकर में उबालने का आरोपी मनोज साहनी पुलिस कस्टडी में है l पुलिस जाँच के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी मनोज ने बड़ा खुलासा किया उसने बताया कि उसने सरस्वती की हत्या नहीं की l उसने बताया कि 3 जून को सरस्वती ने खुदकुशी की थी l उसने आगे बताया कि सरस्वती की खुदकुशी को मर्डर समझ कर कहीं पुलिस उसे हत्या का आरोपी न बना दे इसलिए उसने बॉडी को ठिकाने लगाने का फैसला किया l मनोज साहनी ने पुलिस को यह भी बताया कि शव को ठिकाने लगाने के बाद मैं खुद भी खुदकुशी करना चाहता था l परन्तु इस पर पुलिस का कहना है कि आरोपी पर हत्या का आरोप है इसलिए वो गुमराह कर रहा है l साथ ही मनोज ने पुलिस को यह भी बताया कि मैं एचआईवी पॉजिटिव हूं l इसकी वजह से हम दोनों तनाव में रहते थे l मनोज का कहना है कि मैंने जो भी किया उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है l पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है और अब तक एचआईवी एड्स बीमारी संबंधित जानकारी की पुष्टि नहीं है l मेडिकल रिपोर्ट और मृतक की फारेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक स्पष्टता आएगी l बता दें कि पुलिस द्वारा मामले के हर पहलू की अच्छे से जांच हो रही है l

दुकान पर काम करने के दौरान मनोज सरस्वती के संपर्क में आया :-

बता दें कि आरोपी मनोज साहनी 10 साल पहले मुंबई के बोरिवली इलाके में रहता था l मनोज के पिता का करीब 10 साल पहले और उसकी मां का 8 साल पहले निधन हो गया था l उसके बाद से उसने अपना घर छोड़ दिया और परिवार से नाता तोड़ लिया l उसके और उसके भाई के नाम पर एक ही फ्लोर पर अलग-अलग फ्लैट है l मनोज आज से 10 साल पहले मनोज एक दुकान पर काम करता था जहां वह सरस्वती के संपर्क में आया l परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 10 साल से उसकी कोई खबर नहीं है l हमे अधिक जानकारी नहीं है इसलिए कैमरे पर बात करना उचित नहीं होगा l पुलिस की जांच अभी जारी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *