New Rules From 1 September 2023

एक सितंबर से हो रहे है कई बड़े बदलाव, जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ेगा

आपने अक्सर देखा होगा कि हर महीने की पहली तारीख को सरकार द्वारा कोई न कोई बदलाव जरूर किया जाता है l फिर चाहे वह महंगाई को लेकर हो क्या फिर रोजगार को लेकर हर महीने बदलाव निश्चित है l इस बार भी सितंबर की पहली तारीख यानी आज कई बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों का प्रभाव सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसमें एलपीजी सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड और आधार कार्ड तक कई बदलाव शामिल हैँ।

आज से सितंबर माह की शुरुआत होने जा रही है। देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। एक सितंबर से भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालेंगे। इनका असर शेयर बाजार से लेकर रसोई गैस तक हर जगह देखने को मिल सकता है। ऐसे में इनके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। आइए आपको बताते हैं कि एक सितंबर से क्या बदलाव होने जा रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड पर लगेगा चार्ज

बता दें कि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए सितंबर महीने में बड़ा अपडेट है। एक्सिस बैंक 1 सितंबर 2023 से मैग्नस क्रेडिट कार्ड के लिए 12,500 रुपये का वार्षिक शुल्क लेना शुरू करेगा। वहीं ऐसे ग्राहकों का यह शुल्क माफ हो जाएगा, जिन्होंने पूरे साल में उस कार्ड से 25 लाख रुपये खर्च किये हों।

CNG-PNG की कीमत

एलपीजी के दाम के साथ ही सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी तेल कंपनियां हर महीने बदलाव करती हैं। हर महीने की पहली तारीख को एयर फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव होता है। संभावना है कि इस बार भी पहली तारीख को इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं सीएनजी-पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है।

LPG सिलेंडर के दाम

देश में ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को कीमतों में बदलाव करती हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक सितंबर को इनमें बदलाव हो सकता है। हालांकि केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत दी है। सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी।

आधार कार्ड अपडेट का आखिरी मौका

अगर आप फ्री में आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके पास इसका अंतिम मौका है। UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट की सुविधा दी हुई है। इसकी डेडलाइन 14 सितंबर को खत्म हो रही है। पहले यह सुविधा 14 जून तक थी। इसके बाद इसे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया था।

स्टॉक की लिस्टिंग

सेबी ने आईपीओ बंद होने के बाद शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग होने की समयसीमा को कम कर दिया है। इसे अब तीन दिन कर दिया गया है। अभी तक ये डेडलाइन 6 दिनों की है। सेबी ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि 1 सितंबर 2023 के बाद आने वाले सभी आईपीओ की लिस्टिंग समय के नए नियम स्वैच्छिक तौर पर लागू होगा। 1 दिसंबर 2023 से कंपनियों को अनिवार्य रूप से इस नियम का पालन करना होगा।

जीवन बीमा पॉलिसियों पर अब ज़्यादा कर

एक अप्रैल से पांच लाख रुपये से ज़्यादा के वार्षिक प्रीमीयम वाली जीवन बीमा पॉलिसी टैक्स के दायरे में आ जाएगी l फरवरी में पेश हुए बजट में इसकी घोषणा की गई थी l हालांकि, ये नियम यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) पर लागू नहीं होगा l

गाड़ी खरीदने और सड़क यात्रा पर बढ़ेगा आपका खर्च

नए वित्त वर्ष से गाड़ी खरीदना भी महंगा हो जाएगा l अप्रैल से टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है l होंडा कार्स इंडिया ने भी बताया है कि सेडान और होंडा अमेज़ कार भी महंगी होने जा रही है l इन कंपनियों में कहा है कि एक अप्रैल से गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे l इसके अलावा एक अप्रैल से कुछ जगहों पर सड़क यात्रा भी महंगी हो जाएगी l मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स बढ़ जाएगा l महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने कहा है कि एक अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 18 प्रतिशत अधिक टोल टैक्स वसूल किया जाएगा l इसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी टोल की दरों में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *