Iraq Marriage Hall Fire Accident

इराक में मैरिज हॉल में लगी भीषण आग, बुरी तरह झुलसे दूल्हा और दुल्हन

इराक से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जिसमे मैरिज हॉल में आग लगने से 113 लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में 150 लोगो से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन भी घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि इराक से एक बेहद ही दुखद मामला सामने आया है l जहां लोगो को अपनी शादी की ख़ुशी इतनी होती है क्योंकि यह एक ऐसा दिन होता है जिसे लोग यादगार बनाना चाहते है वहीं अगर इस दिन कोई अनहोनी हो जाए या फिर कोई बहुत बड़ी घटना हो जाए तो शादी वाले घर में कैसा माहौल होगा आप अंदाजा लगा सकते हो l ऐसा ही एक हैरान और दुखद मामला सामने आया है l इराक में बुधवार को एक मैरिज हॉल में आग लगने से 113 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस हादसे में दूल्हा और दुल्हन भी घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है l परन्तु मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आतिशबाजी के बाद मैरिज हॉल में आग लगी है। जब आग लगी तो यहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे।

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

बता दें कि मैरिज हॉल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घटनास्थल में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है। मैरिज हॉल में आगे लगने के बाद पूरा मैरिज हॉल खंडहर बन चुका है। पुलिस और रेस्क्यू टीम यहां से शवों को निकाल रही है। बता दें इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अधिकारियों से लोगों को जल्द से जल्द मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *