Miss Mrs. India-Woman of Substance 2023 event organized by Ashirwad Consultants in Goa

गोवा में आशीर्वाद कंसल्टेंट्स द्वारा मिस मिसेज इंडिया-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2023 का कार्यक्रम आयोजन

5 सफल राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाद, अब सीज़न 6 राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा में आयोजित की गई l 25 नवंबर को मिस मिसेज इंडिया-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2023 पार्क रेजिस में आयोजित किया गया यह कार्यक्रम आशीर्वाद कंसल्टेंट्स द्वारा आयोजित किया गया l जिसे Richesam.com ने अपने मीडिया पार्टनर HV Media Private Limited के साथ प्रस्तुत किया। 5 सफल आयोजनों के बाद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आशीर्वाद कंसल्टेंट्स आयोजक डॉ. मधुर शर्मा संस्थापक एवं निदेशक और अंशू मुद्गल सह-संस्थापक ने पार्क रेजिस होटल गोवा में एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता – मिस मिसेज इंडिया-वुमन ऑफ सब्सटेंस 2023 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की सेलिब्रिटी अतिथि जोया अफरोज मिस इंडिया 2023 मिस इंटरनेशनल 2021 हैं जो कि एक प्रमुख बॉलीवुड अभिनेत्री हैं l यह कार्यक्रम नारीत्व का उत्सव है और यह हर उम्र और विभिन्न पृष्ठभूमि की महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच देता है। 3 दिनों का यह कार्यक्रम ग्रूमिंग सेशन, टैलेंट राउंड, फोटोशूट, एक्सपोजर और बहुत कुछ जैसी पावर पैक्ड और मजेदार गतिविधियों से भरा हुआ था। इस आयोजन को प्रमुख ब्रांडों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है l

बता दें कि इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी पार्टनर स्टेनोडैक एकेडमी ऑफ फोटोग्राफी एंड सिनेमैटोग्राफी, मेकअप पार्टनर ओरेन इंटरनेशनल एकेडमी, बेकरी पार्टनर मोंडियस बेकरी, गिफ्टिंग पार्टनर पैन अरोमा और पंचामृत डीलक्स हैं l इसके साथ दुबई से क्राउनिंग गाउन डिज़ाइनर ओल्ड स्टोरी ट्रेडिंग एलएलसी हैं l तो वहीं आभूषण डिजाइनर गुजरात से इनारा संग्रह है जो कि यह सुनिश्चित करता है कि कार्यक्रम एक सफल होगी। बता दें यह प्रतियोगी पूरे भारत से हैं, जिन्हें शो के निदेशक मधुर शर्मा प्रतिभाशाली फैशन कोरियोग्राफर अनुष्का चौहान और व्यक्तित्व विकास सलाहकार रजिशा राज के साथ तैयार करेंगे। कार्यक्रम का समन्वयन नमिता फलारी और कीर्ति चौहान द्वारा किया गया है।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आशीष अग्रवाल सीईओ Richesam.com, एलिरियो सलदाना, जूलियट नेल्सन, रूथ सलदान्हा, सम्मानित जूरी, दिलमीत कौर संस्थापक Richesam.com, मोंडियस बेकरी से अंतर्राष्ट्रीय केक कलाकार डॉ. संगीता वर्मा, अनिता सोनी, शेरोन आशा, शिल्पा हिंगोरानी, संजू हिंगोरानी, सारिका शिरोडकर, आयोजकों, माननीय अतिथियों और टीम के सदस्यों के साथ Richesam.com का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिष्ठित प्रस्तुतकर्ता दिलमीत कौर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया। आशीर्वाद कंसल्टेंट्स मीडिया पार्टनर हनी सहगल, विकास कुमार और ओमकार फलारी का आभारी है।

बता दें शो में सम्मानित मिस श्रेणी की विजेता के तौर पर डजीत्जे और प्रथम उपविजेता अंजलि और द्वितीय उपविजेता मनीषा सबह रही l वही सिल्वर श्रेणी की विजेता जोसलिन मेसेक्विटा, प्रथम उपविजेता रश्मी विजय, द्वितीय उपविजेता ग्रीष्मा सिंह और दीपानिता रही, साथ ही मिस गोल्ड श्रेणी में विजेता-डोरिस बेल्लो, प्रथम उपविजेता अजंता बर्मन, और द्वितीय जिग्ना मोड़ रही सभी प्रतियोगियों को उपशीर्षक से ताज पहनाया गया l

मिस श्रेणी

1-डजीत्जे होगे मिस ग्लैमरस
2-मनीषा सबह-टैलेंटेड दिवा
3-पूजा – राष्ट्र का गौरव।
4-अंजलि-ब्यूटी विद ब्रेन।
5-अर्शी खान – दीवालीसियस
6-गंगा – डिग्निफ़िएड
7-ऋतु सैनी – बॉडी ब्यूटीफुल

श्रीमती सिल्वर

1-जोसलिन- मिसेज ग्लैमरस सिल्वर और सोशल मीडिया क्वीन
2-रश्मि विजय-दीवालीसियस
3-ग्रीष्मा सिंह-टैलेंटेड दिवा
4-नाशू – राष्ट्र का गौरव
5-नव्या फुलारी-डेग्निफिएड दिवा
6-सुज़ेट – वीमेन ऑफ़ सब्सटेंस
7-दीपानिता – बॉडी ब्यूटीफुल
8-नागा ज्योति शरब – ब्यूटी विद ब्रेन
9-दिव्या – ब्यूटी सोल
10-मनीषा भोंसले – फोटोजेनिक

श्रीमती गोल्ड

1-जिगना प्राइड ऑफ़ नेशन
2-अजंता बर्मन अगली टॉप मॉडल
3-डोरिस बेलो-ग्लैमरस
4-कनक – दीवालीसियस
5-उर्मिला – टेलेंटेड दिवा
6- मारिया -डिग्निफ़िएड दिवा
7-दीपा मन्ना- वीमेन ऑफ़ सब्सटेंस
8- ब्यूटी ऑफ़ ब्रेन
9- शीतल फोटोजेनिक
10-सरिता बॉडी ब्यूटी फूल
11- डॉ. आयशा फिटनेस दिवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *