मध्य प्रदेश में मोहन यादव संभालेंगे मुख्यमंत्री की कुर्सी, अब एमपी में होगा सुल्तानपुर के जमाई का "राजतिलक"

मध्य प्रदेश में मोहन यादव संभालेंगे मुख्यमंत्री की कुर्सी, अब एमपी में होगा सुल्तानपुर के जमाई का “राजतिलक”

बीजेपी के विधायकों की बैठक में मोहन यादव को मध्य प्रदेश में विधायक दल का नेता चुन लिया गया है l अब मध्य प्रदेश के अगले सीएम मोहन यादव होंगे l 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह होगा l मज़े की बात यह हैं कि मोहन यादव का यूपी से भी कनेक्शन है, उनकी ससुराल यूपी के सुल्तानपुर में है l बता दें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाले मोहन यादव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी हैं l

आपको बता दें कि सुल्तानपुर में मोहन यादव का नाम सीएम के लिए तय होने जाने के बाद वहां जश्न का माहौल है l मोहन यादव के ससुराल वालों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और बधाई दी थी l चारो तरफ ख़ुशी का माहौल बन गया हैं l नगर कोतवाली के डिहवा मोहल्ले के रहने वाले ब्रह्मादीना यादव की बेटी सीमा यादव का विवाह मोहन यादव से हुआ था l मोहन यादव वर्तमान में उज्जैन के विधायक चुने गए हैं l मोहन यादव लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक बने हैं l

ससुराल से लेकर हर तरफ जश्न का माहौल

बता दें कि मोहन यादव का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की सूचना मिलते ही सुल्तानपुर में जश्न का माहौल बन गया हैं l शिवराज सिंह सरकार में शिक्षा मंत्री रहे मोहन यादव के आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में सामने आए हैं l उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके ससुराल वालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और मोहन यादव को इसकी ढेरों बधाईयां भी दी l मोहन यादव के ससुराल वाले अब खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं l इसके साथ ही मोहन यादव के ससुर ने उनके सीएम बनने पर मीडिया से बात की l

कौन हैं मोहन यादव?

बता दें कि राजनीति में मोहन यादव की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई थी और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीबी है l इसके साथ ही वह काफी लम्बे समय से राज्य की सियासत में सक्रिय है l अगर बात करें उनके राजनीतिक सफर की तो वह 1982 में उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय के सह सचिव चुने गए थे और 1984 में छात्रसंघ के अध्यक्ष बने थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *