"Bigg Boss 17 Winner LIVE Updates: Munawar Faruqui Takes Trophy Home, Abhishek Kumar First Runner-Up - News18"

मुनव्वर ने बिग बॉस 17 की ग्रैंड फिनाले ट्रॉफी तो जीत ली लेकिन इज्जत हार गए

मुनव्वर फारुकी ने ‘बिग बॉस 17’ के ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं l मुनव्वर ने आखिरकार चार महीनों तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद जीत हासिल कर ही ली l उन्हें हर बार एलिमिनेशन से बचाकर यहां तक पहुंचाने वाले फैंस उनकी इस जीत से बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं l मुनव्वर की जीत से खुश होकर उनके फैंस ने डोंगरी में बढ़चढ़ कर ईद मनाने की बात कही है।

50 लाख रुपये का क्या करेंगे मुनव्वर फारूकी?

बता दें कि ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी जीतने के बाद जब मुनव्वर से ये पूछा गया कि सबसे पहले वो बाहर निकलकर क्या करेंगे, साथ ही विनिंग प्राइज 50 लाख का क्या करनेवाले हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- मेरा ध्यान सिर्फ अभी ट्रॉफी पर है। ट्रॉफी लेकर डोंगरी जाना है। 50 लाख तो अभी आपने बताया तो ध्यान आया। इसी दौरान जब उनसे पूछा गया गया कि शो में रहकर उन्होंने क्या सीखा तो उन्होंन जवाब दिया- जितना हो सके चीजों को फेस करो। क्योंकि जब आप भागते हो चीजों से तो वो इतनी उलझ जाती हैं जितनी असल में भी नहीं होतीं। आपने उसे सुलझाया नहीं इसलिए वो उलझती चली जाती हैं।

मुनव्वर बने विनर, मन्नारा, अभिषेक रनर अप

बता दें कि मुनव्वर फारूकी को शो का विनर घोषित किया गया, अभिषेक कुमार पहले रनर-अप के रूप में उभरे, और मन्नारा चोपड़ा को दूसरे रनर-अप के रूप में घोषित किया गया। अंकिता को चौथा स्थान मिला और दर्शक चौंक गए क्योंकि वो उनकी जीत की उम्मीद कर रहे थे। अरुण माशेट्टी पांचों फाइनलिस्ट्स में से बाहर होनेवाले पहले कंटेस्टेंट थे।

मुनव्वर ने जीती इतनी प्राइज मनी

ग्रैंड फिनाले में मुनव्वर ने 50 लाख की प्राइज मनी के साथ ही चमचमाती कार हुंडई क्रेटा जीती।

ट्रॉफी तो जीत ली लेकिन इज्जत हार गए

बता दें कि इंटरव्यू के दौरान जब मुनव्वर से पूछा गया कि ट्रॉफी तो आपने जीत ली लेकिन इज्जत हार गए, इस पर क्या कहेंगे आप? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझे जीताया है उनका शुक्रिया करता हूं मैं। कहीं न कहीं मेरे एक्शन ही प्रूफ कर सकते हैं कि क्या सच है। मेरे आगे की जो जर्नी है, वो बहुत मुश्किल होने वाली है। लेकिन मैं सबकुछ फेस करने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरा जो काम है, मैं इंसान हूं, मैं वैसा नहीं हूं जिस तरह से लोग बोलते हैं, मुझे हंसी आती है। मैंने बहुत सारी औरतों के साथ किया है, वो जानती हैं मुझे कि मैं कैसा हूं। मैं अब यहां सबके सामने हूं। मुझसे जो भी सवाल होंगे, मैं सबका जवाब दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *