"Bigg Boss winner Munawar Faruqui amon 14 detained in raid on Mumbai hookah bar"

मुनव्वर फारुकी को हुक्का पार्लर रेड में पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिग बॉस 17 में अपने अफेयर को लेकर सबसे चर्चित शख्स और विजेता बने मुनव्वर फारुकी को कल रात फोर्ट इलाके में हुक्का बार में छापेमारी के मामले में हिरासत में लिया गया। उनके साथ-साथ अन्य 13 अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार में लेकर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया l लेकिन पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने पूछताछ के बाद मुनव्वर को किया रिहा

आपको बता दे कि मुनव्वर फारुकी एक प्रमुख भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर हैं। वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में विजेता भी रहे l अब हाल ही में उनको लेकर एक खबर सामने आई है जिसने उनके फैंस को परेशान कर दिया हैं l बता दें बीती रात दक्षिण मुंबई के फोर्ट में एक हुक्का पार्लर में पुलिस की छापेमारी के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के एक समूह में मुनव्वर भी शामिल थे। यह छापेमारी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी l पुलिस अधिकारियों ने हर्बल की आड़ में तंबाकू आधारित हुक्का पीने का संदेह में मुनव्वर फारुकी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल सभी को रिहा कर दिया गया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त जानकारी

आपको बता दें कि एक हुक्का पार्लर को लेकर पुलिस को हर्बल की आड़ में तंबाकू आधारित हुक्का पीने की खबर मिली थी l पुलिस ने बताया कि “हमारी टीम को हर्बल की आड़ में तंबाकू के इस्तेमाल की जानकारी मिली थी जिसके बाद हुक्का बार पर छापा मारा गया था। हमने इस्तेमाल किए गए पदार्थों की प्रकृति का निर्धारण करने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया था। हिरासत में लिए गए लोगों में फारुकी भी शामिल थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *