मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ कुमार की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों शिमला गए, जहां मंदिर में शादी की और फिर मनाली में हनीमून मनाने चले गए। हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब 13 दिन बाद घर से तेज बदबू आने लगी और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पत्नी ने किया पति का सर धड़ से अलग
जिसके साथ जीने मरने की कसमें खाई उसने रात की नींदे उड़ाई, जिसके लिए घर-समाज से लड़ा, उसी से ना जाने क्यों ऐसी नफरत हुई कि रास्ते से हटाने के लिए गुनाह से भी परहेज नहीं किया। ऐसा खूनी खेल खेला कि हर कोई सन्न रह जाए। प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने क्रूरता से पति सौरभ को मौत के घाट उतारा उसे देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर एक पत्नी ऐसा कैसे कर सकती है?
मेरठ के इंद्रानगर सेकेंड के रहने वाले मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ की पत्नी मुस्कान ने निर्मम हत्या कर दी। आरोपी मुस्कान अब पुलिस हिरासत में है। पुलिस उससे इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वो पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने की प्लानिंग में लग गई थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को कैसे अंजाम देने है और हत्या के बाद सौरभ के शव को कैसे ठिकाने लगाना है, इसी फुल प्रूफ प्लानिंग भी की थी। सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान ने मुर्गा काटने वाले दो चाकू शारदा रोड से खरीदे थे। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसने जानबूझकर सौरभ से झूठ बोला और कहा कि मुझे एंजाइटी रहती है, नींद नहीं आती। इसके बाद सौरभ उसे डॉक्टर के पास ले गया, जहां मुस्कान ने डॉक्टर को गुमराह करके नींद की गोलियां ली। उसने बाद में इसी गोली का इस्तेमाल सौरभ पर किया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि आरोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में काम करने वाले अपने पति सौरभ को पहले नींद की गोली दी, इसके बाद दोनों मिलकर उसकी हत्या की और शव को कई टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट डालकर बंद कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की बॉडी करीब दो से तीन हफ्ते पुरानी थी और उसकी त्वचा गल चुकी थी, दांत हिल रहे थे और शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह से खराब हो चुके थे। पुलिस अभी इन दोनों आरोपियों से इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि बुधवार को मेरठ हत्याकांड का खुलासा हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
जिसके साथ जीने मरने की कसमें खाई उसने रात की नींदे उड़ाई, जिसके लिए घर-समाज से लड़ा, उसी से ना जाने क्यों ऐसी नफरत हुई कि रास्ते से हटाने के लिए गुनाह से भी परहेज नहीं किया। ऐसा खूनी खेल खेला कि हर कोई सन्न रह जाए। प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने क्रूरता से पति सौरभ को मौत के घाट उतारा उसे देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर एक पत्नी ऐसा कैसे कर सकती है?
मेरठ के इंद्रानगर सेकेंड के रहने वाले मर्चेंट नेवी के अधिकारी सौरभ की पत्नी मुस्कान ने निर्मम हत्या कर दी। आरोपी मुस्कान अब पुलिस हिरासत में है। पुलिस उससे इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वो पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने की प्लानिंग में लग गई थी। उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को कैसे अंजाम देने है और हत्या के बाद सौरभ के शव को कैसे ठिकाने लगाना है, इसी फुल प्रूफ प्लानिंग भी की थी। सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान ने मुर्गा काटने वाले दो चाकू शारदा रोड से खरीदे थे। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसने जानबूझकर सौरभ से झूठ बोला और कहा कि मुझे एंजाइटी रहती है, नींद नहीं आती। इसके बाद सौरभ उसे डॉक्टर के पास ले गया, जहां मुस्कान ने डॉक्टर को गुमराह करके नींद की गोलियां ली। उसने बाद में इसी गोली का इस्तेमाल सौरभ पर किया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि आरोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में काम करने वाले अपने पति सौरभ को पहले नींद की गोली दी, इसके बाद दोनों मिलकर उसकी हत्या की और शव को कई टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट डालकर बंद कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की बॉडी करीब दो से तीन हफ्ते पुरानी थी और उसकी त्वचा गल चुकी थी, दांत हिल रहे थे और शरीर के कुछ हिस्से बुरी तरह से खराब हो चुके थे। पुलिस अभी इन दोनों आरोपियों से इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि बुधवार को मेरठ हत्याकांड का खुलासा हुआ था। पुलिस पूछताछ में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं।
मकान मालिक, भाई बबलू और माँ ने किया ये खुलासा
मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ ने मुस्कान से लव मैरिज की थी, जिससे उनका परिवार नाराज था और उन्हें बेदखल कर दिया गया था। शादी के बाद सौरभ अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी पीहू के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। आपको जानकारी के लिए बता बता दें की 2021 में मकान मालिक ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को शराब के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। साहिल और मुस्कान के संबंधों की जानकारी मकान मालिक ने सौरभ को दी थी,जिसके बाद सौरभ बेहद खफा हुआ और उसने तलाक की अर्जी लगाई थी। लेकिन बाद बाद में घरवालों के समझाने पर फिर दोनों साथ रहने लगे फिर सौरभ दो साल के लिए दुबई चला गया था। पति की हत्या करने वाली मुस्कान की मां ने कहा, “सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान से बेइंतहा प्यार करता था। उसने अपने परिवार को छोड़कर इसे अपनाया, लेकिन इस लड़की ने उसके साथ बहुत गलत किया। हमारी लड़की ही बदतमीज थी, उसी ने सौरभ को उसके परिवार से अलग कर दिया।” वहीं मुस्कान के पिता ने कहा, “इसे जीने का कोई हक नहीं है, इसे फांसी की सजा होनी चाहिए।” उन्होंने यह भी बताया कि जब उनकी बेटी का वजन 10 किलो कम हो गया, तो उन्होंने सोचा कि वह सौरभ की याद में कमजोर हो गई है लेकिन बाद में पता चला कि साहिल उसे नशे की आदत लगा रहा था। आपको बता दें की सौरभ के भाई बबलू ने बताया कि उसे किसी से जानकारी मिली किसी गली में सौरभ रस्तोगी नाम के शख्स की हत्या हो गई है। वह भागा-भागा पहुंचा तो गली में भीड़ थी, पुलिस पीछे के गेट से ड्रम में बॉडी ले गई। उसने बताया कि सौरभ मर्चेंट नेवी में दुबई में था, जिसके बाद उसने तलाक की अर्जी दी। बाद में वह लंदन में किसी कंपनी में काम करने लगा। बबलू ने बताया कि इन लोगों ने प्लान करके मेरे भाई को मार दिया, मुस्कान तंत्र मंत्र करती थी। सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन में तैनात थे मुस्कान ने उसको तंग कर करके बुला लिया एक महीने में वापिस फिर उसने ट्रेनिंग ली। बाद में 2021 में उसे पता लगा कि मुस्कान का संबंध साहिल से है। सौरभ 24 फरवरी को भारत लौटे थे, 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए वह बहुत उत्साहित थी।

‘पापा ड्रम में हैं’, 6 साल की बेटी ने कहा
मृतक सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता को सौरभ की हत्या के बारे में 18 मार्च से पहले ही पता था। सौरभ की मां रेणु देवी ने गुरुवार चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उसकी छह साल की बेटी को अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी थी और उसने कहा था ‘पापा ड्रम में हैं।’ हालांकि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार वालों को बता रही थी, तब बेटी शायद वहीं मौजूद रही होगी। लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों की कांप गई रूह
फिल्मों के पोस्टर और सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे फोटो शेयर किए जाते हैं, जिनमें एक दिल बनाकर उसमें तीर घुसा होता है और उससे खून रिस रहा होता है। ठीक ऐसा ही सौरभ के दिल का हाल था। चाकू के तीन वार उसके दिल पर किए गए। इससे दिल क्षतिग्रस्त था। सौरभ का जिस बेरहमी से कत्ल किया गया, उसे देखकर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हैरत में हैं। दो दिन हो गए, मगर उनके जहन में अब भी सौरभ का शव घूम रहा है। सौरभ की लाश के टुकड़ों को ड्रम से निकालने में 6 घंटे से ज्यादा का समय लगा। डॉक्टरों को लाश के पेट से हत्या में शामिल औजार मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले राज खुले हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला की दो हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले सौरभ की हत्या हुई थी,सीमेंट में उसकी बॉडी के टुकड़ों को डालकर शरीर की खाल को गलाने की कोशिश की गई थी। धारदार हथियार से बॉडी पार्ट्स काटे गए थे। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को कहना है कि करियर में ऐसा केस आज तक नहीं देखा। शरीर को छोटा करने के लिए पैर पीछे की तरफ मोड़े गए थे, जो इतने सख्त हो गए थे कि उन्हें सीधा नहीं किया गया। दिल पर वार बहुत जोर लगाकर किए गए हैं, क्योंकि चाकू के वार दिल के अंदर तक थे। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार शाम पांच बजे सफेद चादर में लिपटा शव ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में लाया गया। लोग यह देखकर चौंके कि शव लंबाई में कम और चौड़ाई में ज्यादा दिख रहा था। सौरभ का गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।

अंधविश्वासी है साहिल
जांच में यह सामने आया है कि साहिल की मां की मृत्यु सालों पहले हो चुकी थी, लेकिन उसे विश्वास था कि वह अब भी उससे बात कर सकती है। इस अंधविश्वास का फायदा मुस्कान ने उठाया। पुलिस को पता चला है कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनमें से एक साहिल की मृत मां के नाम पर था। वह इस अकाउंट से साहिल को मैसेज भेजती थी और खुद को उसकी मां बताकर लिखती थी- “मुस्कान एक अच्छी लड़की है, तू उसके साथ खुश रहेगा।” साहिल अंधविश्वासी था, जिसे पहले ही तंत्र-मंत्र पर विश्वास रखता था, इस झूठी पहचान को सच मान बैठा और मुस्कान के प्रति और अधिक समर्पित हो गया। यही नहीं, इसी अंधविश्वास के चलते उसने यह भी स्वीकार कर लिया कि सौरभ की हत्या मुस्कान को ही करनी होगी। इस तरह, मुस्कान ने चालाकी से साहिल के विश्वास का इस्तेमाल कर उसे हत्या के लिए उकसाया और दोनों ने मिलकर इस भयावह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर नए खुलासे से यह केस और भी चौंकाने वाला होता जा रहा है।