kantara chapter 1 first look

कांतरा के अगले पार्ट का हुआ ऐलान, जानिए ‘कांतारा चैप्टर 1’ का फर्स्ट लुक कब आएगा सामने?

फिल्म कांतारा जिन्होंने पहले देखी होगी और उन्हें वह बेहद पसंद भी आयी होगी तो उनके लिए एक खुशखबरी हैं l जी हां, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। इसके बाद फैंस को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। इसी को लेकर अब फैंस के लिए मेकर्स फिर से एक बार ‘कांतारा 2’ लेकर आ रहे हैं l मेकर्स अब कांतारा का अगला पार्ट लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल ‘कांतरा चैप्टर 1’ है l

मेकर्स ने किया कांतरा के अगले पार्ट का ऐलान

बता दें कि इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है l ऋषभ शेट्टी की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। इससे साफ होता है कि ऋषभ शेट्टी और टीम ‘कांतारा 2’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर पहले भाग का प्रीक्वल होगी। इसके साथ ही फिल्म के फर्स्ट लुक की डेट का भी ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक फिल्म का फर्स्ट लुक इसी महीने 27 नवंबर को सामने आएगा l अतीत की पवित्र गूंज में कदम रखें, जहां दिव्यता हर फ्रेम से जुड़ी है। अनदेखी एक झलक पाने के लिए जुड़े रहें!

मुहूर्त पूजा के साथ शुरू होगी फिल्म की तैयारी

बता दें कि, ‘कांतारा चैप्टर 1 की मुहूर्त पूजा के साथ फ्लोर्स पर जाएगी, जो 27 नवंबर को शुरू होने के लिए तैयार है। इस पीरियड ड्रामा के लिए एक बड़े और ग्रेड सेट का निर्माण किया जा रहा है, जहां अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी, निर्माता विजय किरागंदूर और दूसरे कलाकार और क्रू मौजूद रहेंगे। मुहूर्त पूजा के बाद, निर्माता दिसंबर में फिल्म के लिए मुख्य फोटोग्राफी शुरू करेंगे, और बाकी कलाकारों की घोषणा भी सही समय पर की जाएगी।

‘कांतारा 2’ पर बड़ा अपडेट

बता दें कि अक्तूबर में, एक सूत्र ने ‘कांतारा 2’ की शूटिंग शेड्यूल के बारे में खुलासा किया और बताया, ‘कांतारा 2 की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। ऋषभ फिलहाल इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं, जिसे पहली फिल्म से भी बड़े पैमाने पर बनाने की योजना बनाई जा रही है। दूसरे भाग में बहुत सारे एक्शन की उम्मीद की जा सकती है, इसलिए शूटिंग शेड्यूल व्यापक समय सीमा में फैला हुआ है। फिल्म की शूटिंग तीन चरणों में की जाएगी और इसके अगस्त 2024 तक खत्म होने की उम्मीद है। कांतारा 2 की ज्यादातर शूटिंग देश में की जाएगी।’

कैसी थी फिल्म कांतारा?

सितंबर, 2022 में रिलीज हुई ‘कांतारा’ ने अपनी अनूठी कहानी, प्रदर्शन, संपादन और संगीत से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। फिल्म ने इंसानों के भगवान के साथ संबंध की खोज की और यह वर्ष की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *