ना जहरीला धुआं ना तेज आवाज, फिर भी आएगा दिवाली का मजा, इस बार फोड़ें इलेक्ट्रॉनिक पटाखा

दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी है। सरकार ने दिल्ली समेत पुरे देश में इस दिवाली पटाखों पर पावंदी लगी है। पर इस दिवाली आप बिना पटाखों के ही एन्जॉय कर सकते है। पढ़े पुरी रिपोर्ट।

न आग न धुआं, फिर भी आएगा दिवाली का मजा

बता दें बीते कुछ सालों में दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। बता दें इसी के चलते सरकार की ओर से कई शहरों में पटाखे फोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में अगर आप दिवाली में पटाखे फोड़ना चाहते हैं और ये भी चाहते हैं कि इससे वायु प्रदूषण न हो तो आपको किसी अल्टरनेटिव की तरफ जाना होगा। इस दिवाली आप इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स को ट्राई कर सकते हैं। बता दें ऐसे में इस दिवाली आप इलेट्रॉनिक फायरक्रैकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन राज्यों में पटाखे फोड़ने में पूर्ण पाबंदी है उन बाजारों के लिए कुछ मैन्युफैक्चरर्स इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स ऑफर करते हैं। यह डिवाइसेज लाइट और साउंड प्रोड्यूस करते हैं जो असल के पटाखों की तरह फील देते हैं। बता दें इन स्मार्ट डिवाइसेज को रिमोट के जरिए कंट्रोल भी किया जा सकता है और ये अलग-अलग तरह के पटाखों की तरह साउंड जनरेट भी कर सकते हैं। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि ये इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स सेफ होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है। खास बात ये है कि ये सस्ते होते हैं और इन्हें कुछ सालों तक इस्तेमाल भी किया जा सकता ह

फायरक्रैकर्स काम कैसे करते हैं?

बता दें इन डिवाइसेज में तारों के जरिए एक दूसरे से जुड़े छोटे पॉड होते हैं जो LED लाइट्स इन पॉड्स से अटैच होते हैं। जब आप इलेक्ट्रिक फायरक्रैकर्स को प्लग करते हैं तब पॉड के अंदर हाई-वोल्टेज जनरेटर रैंडम इंटरवल पर स्पार्क करता है। बता दें साउंड और लाइट के साथ ओरिजनल फायरक्रैकर जैसा ही एक्सपीरिएंस देखने को मिलता है। आप रिमोट के जरिए इंटरवल को चेंज भी कर सकते हैं हालांकि ये ओरिजनल पटाखों की तरह आवाज नहीं करते. लेकिन, आप दिवाली वाली फील जरूर ले सकते हैं। बता दें इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स आजकल आसानी से लगभग हर बाजारों में मिल जाते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए भी खरीद सकते हैं। इन डिवाइसेज की कीमत साइज और वेराइटी के हिसाब से भी अलग-अलग होती हैं। इनकी एवरेज कीमत 2,500 रुपये के आसपास होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *