"बुरे फंसे एल्विश यादव, एक कॉल रिकॉर्डिंग ने बढ़ाई मुश्किलें | Elvish Yadav Case | snake venom | Elvish Yadav call recording | Elvish Yadav Case: बुरे फंसे एल्विश यादव, एक कॉल" ariaHidden : "false"

एल्विश से नोएडा पुलिस ने की तीन घंटे तक पूछताछ, सांप का जिक्र आते ही छूटे एल्विश के पसीने

बिग बॉस ओटीटी विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया l एल्विश यादव आधी रात को पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस के सामने पहुंचे । पुलिस ने जांच के दौरान एल्विश यादव से तीन घंटे में 45 सवाल पूछे। जिसमे से कुछ सवालो पर एल्विश उलझते हुए नजर आए l

बता दें कि एल्विश यादव को नोएडा पुलिस का नोटिस मिलने के बाद पूछताछ के लिए मंगलवार रात 12 बजे सेक्टर 20 थाना पहुंचे l अधिकारियों ने एल्विश से थाना प्रभारी के कक्ष में पूछताछ शुरू की l सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के सवालो से एल्विश कभी उलझते तो कभी घबराते हुए नजर आए l जब पुलिस ने एल्विश से सांप और जहर का जिक्र छेड़ा तो उसके बाद उनके चेहरे पर शिकन और डर दिखने लगा। जानकारी के लिए बता दें कि एल्विश तीन गाड़ियों के काफिले के साथ थाने पहुंचा था। उसके साथ अधिवक्ता और कल सरक्षाकर्मी भी थे।

एल्विश के आने की जानकारी नोएडा पुलिस को पहले से ही थी l ऐसे में पुलिस ने थाने के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। उसके पहुंचते ही आला अधिकारी थाने पहुंचे और थोड़ी ही देर बाद उसे थाना प्रभारी के कक्ष में बुलाया गया। इससे पूर्व अधिवक्ताओं और पुलिस अधिकारियों में कुछ देर तक बात हुई। करीब तीन घंटे तक थाना परिसर में रहा। पुलिस ने एल्विश से 40 से 45 सवाल किए गए। कक्ष में नोएडा पुलिस ने पूछताछ की शुरुआत बुनियादी सवालों से की। सूत्रो के मुताबिक, प्रारंभिक पांच मिनट में उससे पढ़ाई, कैरियर, पृष्ठिभूमि, सोशल मीडिया अकाउंट जैसे सवाल हुए। इसका जवाब एल्विश ने सहजता के साथ दिया।

पूछताछ के दौरान जैसे ही पुलिस ने एल्विश से सांपों और जहर का जिक्र छेड़ा उसके चेहरे पर शिकन और डर दिखने लगा। कुछ सवाल तो ऐसे थे जिसमे वह बुरी तरह से उलझ गया। जिस सवाल में वह उलझता, उसमें उसका सिर्फ एक की जवाब होता कि उसे साजिश के तहत इस केस में फंसाया गया है। वह पूरी तरह से निर्दोष है और जांच में पूरा सहयोग करेंगे l पुलिस के सवालों के दौरान एसी रूम में भी एल्विश के पसीने छूट रहे थे। हालांकि 20 मिनट के बाद उसने पूछताछ में सहयोग करना शुरू कर दिया।

पुलिस पूछताछ के बाद एल्विश की इंस्टा स्टोरी

बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया है कि एल्विश ने पूछताछ के कुछ घंटे बाद व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि वह अच्छा नहीं महसूस कर रहा है। उस पोस्ट में उसने लिखा ठड VLOG TODAY GUYS NOT WELL, कल से दोबारा मस्त चालू। इस सब को देख कर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि नोएडा पुलिस की पूछताछ के बाद एल्विश ने ऐसा लिखा। हालांकि जिस व्हाट्सएप स्टेटस में यह लिखा दिखाया गया है उसमें एल्विश की फोटो तो है पर मोबाइल नंबर नहीं दिख रहा है और स्पेलिंग भी गलत है।

आरोपियो की पुलिस कस्टडी रिमांड

एल्विश मुद्दे को लेकर अब नोएडा पुलिस जांच का दायरा बढ़ा रही है। जेल में बंद राहुल समेत पांच आरोपियो की पुलिस कस्टडी रिमांड पर सूरजपुर स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। इस पर अंतिम फैसला गुरुवार को आएगा, जिसमें पता चल जाएगा कि आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस को कितने दिन की रिमांड मिली है। पुलिस ने अपनी तरफ से 14 दिन की रिमांड मांगी है। ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जरुरत पड़ने पर एल्विश को पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा। राहुल और एल्विश को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे में साइंटफिक जांच की जाएगी। इसकी शुरुआत वायरल हुए ऑडियो से की जाएगी। ये वही ऑडियो है जिसे शिकायतकर्ता गौरव यादव ने सबूत के तौर पर पुलिस को दिया था। इस ऑडियो में एक तरफ राहुल बोल रहा है और दूसरी तरफ एनजीओ कर्मी। इसके बाद गौरव यादव की ओर से स्टिंग के वीडियो की जांच भी होगी।

साथ में रहने वालो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जांच पड़ताल में सामने आया हैं कि जेल गए आरोपियों ने पांच सांप पकड़कर उनका ऑपरेशन किया था। सांपों के साथ क्रूरता करते हुए उनकी जहर बनाने वाली विष ग्रंथि को जबरन निकाल दिया गया था। किसी भी जीव के साथ क्रूरता करने पर सात साल तक की सजा का प्रावधान है। एल्विश यादव के केस में अब वन्य जीव क्रूरता अधिनियम की धारा बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के पास से नौ सांप बरामद किए थे। पुलिस की देखरेख में सभी सांपों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। परीक्षण में पता चला है कि पकड़ने के बाद पांच सांपों के शरीर पर क्रूरता करते हुए उनकी विष ग्रंथि निकाल दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *