"AI Applications Today: Where Artificial Intelligence is Used | IT Chronicles" ariaHidden : "false"

AI के खिलाफ अब YouTube ने जारी की नई गाइडलाइन, हटाए जाएंगे फर्जी कंटेंट

AI के द्वारा हर रोज लाखों-करोड़ों फर्जी कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल भी हो रहे हैं l इन कंटेंट को सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। AI द्वारा जो फर्जी कंटेंट बनाए जा रहे हैं वह सभी लोगो के लिए आगे चलकर नुक्सानदय साबित होने वाला हैं l इस सब को देखते हुए अब इसे रोकने के लिए YouTube ने नई गाइडलाइन जारी की है।

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) काफी समय से अपने अच्छे कार्यो के लिए चर्चाओं में बना हुआ हैं और काफी लोकप्रिय भी रहा l शुरुआत में यह जितना अच्छा लग रहा था अब यह उतना ही खतरनाक साबित हो रहा हैं l कई कार्यो में तो AI का इस्तेमाल बेहतर है परन्तु अब इसका इस्तेमाल गलत कार्यों में हो रहा है l AI की मदद से हर रोज लाखों-करोड़ों फर्जी कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं और इन कंटेंट को सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। अब इसे रोकने के लिए YouTube ने नई गाइडलाइन जारी की है।

YouTube द्वारा AI फर्जी कंटेंट के लिए नई गाइडलाइन

बता दें कि बीते कुछ दिनों से AI का इस्तेमाल कर फर्जी कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं l इसका लोगो पर नेगेटिव इम्पैक्ट जा रहा हैं l AI का इस्तेमाल कर लोगो की नार्मल फोटो और वीडियो को अश्लील बना कर उसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा हैं l इस सब को देखते हुए YouTube ने अपनी नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा हैं कि अब उसके प्लेटफॉर्म पर AI कंटेंट के लिए कोई जगह नहीं है यानी यदि आप YouTube पर AI द्वारा बनाए गए वीडियो, फोटो या कुछ भी शेयर करते हैं तो यूट्यूब ऐसे वीडियो को हटा देगा या फिर लेबल लगा देगा। YouTube के इस नए अपडेट में कहा गया है कि कंटेंट क्रिएटर्स यदि AI कंटेंट अपलोड करते हैं तो उन्हें बताना होगा कि यह कंटेंट AI के जरिए तैयार किया गया है, अन्यथा वीडियो को हटा दिया जाएगा।

YouTube ने ब्लॉग में दी जानकारी

जानकारी के लिए आपको बताते चले कि YouTube ने अपने ब्लॉग में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। YouTube ने अपनी नई गाइडलाइन के जरिए कहा हैं कि यदि कोई यूजर कंटेंट देख रहा है तो वह उसे बताएगा कि यह कंटेंट AI की मदद से तैयार किया गया है। AI लेबल के लिए डिस्क्रिप्शन में एक ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें आगे YouTube ने बताया कि नई गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले क्रिएटर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। कंटेंट को हटा दिया जाएगा या फिर उस चैनल का मोनेटाइजेशन बंद कर दिया जाएगा।

YouTube पर बंद किया एड ब्लॉकर

बता दें इस महीने की शुरुआत में ही YouTube ने एड ब्लॉकर को अपने प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया है। YouTube ने कहा है कि यदि कोई एड ब्लॉकर के जरिए एड को ब्लॉक करके वीडियो देखता है तो उसे तीन चेतावनी दी जाएगी और तीन वीडियो देखने के बाद उसके अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा। इसके साथ YouTube एड ब्लॉकर ट्रैकिंग की आड़ में यूजर्स की जासूसी का भी आरोप लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *