"Cooking gas cylinder price cut by Rs 100 in government's Women's Day gift - India Today"

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार ने की LPG Gas Cylinder की कीमतों में कटौती, महिलाओं को दिया जरूरतमंद तोहफा

मोदी सरकार की ओर से सभी महिलाओं को महिला दिवस पर एक बेहद ही जरूरतमंद और नायाब तोहफा दिया गया हैं l जी हां, सभी महिलाओं की जरूरतों का ध्यान रखते हुए सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी कटौती की हैं l मोदी सरकार ने LPG Gas Cylinder की कीमतों में सीधे 100 रुपए की कटौती की l पीएम मोदी ने खुद इस बात का ऐलान किया हैं l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर PM मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी हैं l सरकार का यह बड़ा कदम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस देशभर की लाखों महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा माना जा रहा हैं l

PM मोदी ने X पर खुद किया ऐलान

बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने अपने X हैंडल के जरिए इस बात की जानकारी दी हैं l इसी के चलते महंगाई से परेशान आम पब्लिक को थोड़ी मिली हैं l महिला दिवस के अवसर पर X पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “आज हमने LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट का बड़ा फैसला किया है l इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा l यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा l”

LPG सब्सिडी का भी मिला तोहफा

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी इससे पहले गुरुवार को एक साल के लिए बढ़ाई गई थी l उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलेगी l इस तरह से अगले एक वर्ष के दौरान योजना के तहत आने वाले परिवारों को 12 एलपीजी सिलेंडर 300 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ मिलेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *