On the retirement of teacher Mrs. Kanta Rani, a farewell ceremony was organized at the Government Boys Senior Secondary School, Jangpura.

शिक्षिका श्रीमती कांता रानी के सेवानिवृत होने पर जंगपुरा के गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

नई दिल्ली जंगपुरा में गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती कांता रानी के सेवानिवृत होने पर शनिवार 30 मार्च 2024 को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन बेहद ही धूमधाम से किया गया। इस समारोह में जिले के सभी लोग और उनका परिवार भी उपस्थित रहा l आज का समारोह श्रीमती कांता रानी को दुआएं और शुभकामनाएं देने के लिए आयोजित किया गया l समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा की गई l

कांता जी का बहुत धूम-धाम से स्वागत किया गया। उनकी पुत्रवधू निशि गुल यानी और उनके बेटे कमल जी ने उनको नोट का हार पहना कर स्वागत किया। परिवार में बहुत लोग उपस्थित रहे, जैसे सीमा जी, रमेश जी, पूजा और विजय जी के साथ उनके बच्चे भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय प्रसाद सिंह और वीपी सिंह मौजूद रहे। कांता रानी जी का कहना है कि वीपी सिंह जी को बड़ा बेटा माना है और वीपी सिंह जी ने उनका और उनके परिवार का हमेशा बहुत सहयोग किया है। वीपी सिंह जी ने कांता जी को नोट का हार पहनाया और स्वागत किया। ढोल के साथ माहौल ऐसा जम गया कि सब इतने खुश हुए और 17 साल की कांता जी की यात्रा को बहुत धूम-धाम से सेलिब्रेट किया गया।

परिवार के सदस्यों में श्री कृष्ण लाल शर्मा, श्रीमती दयावंती शर्मा, श्वेता शर्मा, गगन शर्मा, श्वेता गुलयानी, जतिन गुलयानी इत्यादी बहुत लोग शामिल रहे। इन सभी ने बहुत स्वागत किया और सबके लिए खुशी का माहौल बन गया। कांता जी ने हमारे चैनल से बात करते हुए कहा कि वो बहुत खुश हैं, और ये यादें उनको अच्छी तरह याद रहेंगी और इसके साथ स्कूल के लोगो ने बहुत-बहुत शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *