एक तरफा प्यार ने ली एक मासूम की जान, प्रेमी के हमले से घायल हुई लड़की

एक तरफ़ा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरुखी से परेशान होकर 12 अक्टूबर को उससे इतना नाराज हुआ कि उसने मुलाकात के बहाने लड़की को बुलाया और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।

मासूम पर चकू से एक तरफ़ा आशिक़ ने किए कई वार

देश की राजधानी दिल्ली में गर्लफ्रेंड की उपेक्षा से नाराज एक प्रेमी ने गुरुवार को मुलाकात के बहाने बुलाया और कैब में उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। बता दें साकेत की रहने वाली 22 साल की चंद्रिका पर उसके एक तरफे आशिक़ ने चाक़ू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। बता दें लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। 22 साल की चंद्रिका मलिक कैब मे बैठकर इंटरव्यू देने जा रही थी। इसी दौरान आरोपी आया और उसके साथ जबरन कैब में बैठ गया और थोड़ी दूर जाने के बाद उसने लड़की पर ताड़बतोड़ चाकू से वार कर डाला। बता दें कि दिल्ली में अब अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है इसलिए तो पुलिस का इकबाल अब लोगों पर नहीं रहा। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में एक लड़की को अपने प्रेमी को नजरअंदाज करना भारी पड़ा।

क्या है पूरा मामला

आए दिन राजधानी दिल्ली में घटनाए घटती रहती है। बता दें राजधानी दिल्ली से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां लड़की को चाकू से वार कर लड़के ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लड़की फिलहाल अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। गुरुवार को गाजियाबाद के डूंडाहेड़ा निवासी 27 वर्षीय गौरव पाल अपनी प्रेमिका की बेरुखी से इतना परेशान हो गया कि 12 अक्टूबर को उससे नाराज होकर उसने मुलाकात के बहाने लड़की को बुलाया और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बता दें इस घटना की तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाजियाबाद निवासी लवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 23 वर्षीय लड़की चंद्रिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अब पीड़िता की मां का बयान सामने आया है। पीड़िता कि मां ने रोते हुए बताया कि मेरी बेटी की हालत गंभीर है। अभी तक उसके हालत में सुधार के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस से उनका आग्रह है कि उनकी बेटी के क़ातिल को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बता दें गौरव पाल को घटना के बाद कैब ड्राइवर और स्थानीय लोगो ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *