हाल ही में एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आयी हैं जिसमें चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी Open AI ने अचानक Sam Altman को CEO के पद से बेदखल कर दिया है। ऐसा मानों जैसे एक दम से कंपनी का भरोसा सैम ऑल्टमैन से उठ गया हो। जो सैम ऑल्टमैन कल तक कंपनी की आंखों का तारा हुआ करते थे वहीं उस कंपनी ने आज उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
कंपनी ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का मानना हैं कि बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन की क्षमता पर भरोसा खो दिया है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि ऑल्टमैन को बोर्ड द्वारा विचार-विमर्श और समीक्षा के बाद बाहर निकाला गया है। कंपनी के अनुसार, सैम ऑल्टमैन बोर्ड के साथ बातचीत में स्पष्ट नहीं थे। Open AI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मूर्ति फिलहाल अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी। वह एक स्थायी सीईओ की तलाश को जारी रखेगी। हालांकि कंपनी के इस घोषणा के बाद एआई के कर्मचारी अचंभित हैं।
2022 में आया था चैटबॉट
बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में Open AI ने अपने चैटजीपीटी चैटबॉट को जारी किया था। हाल में यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बन चुका है। चैटजीपीटी चैटबॉट को रिलीज करने के साथ जेनेरेटिव AI ट्रेंड की भी शुरुआत की थी। बेहद ही कम समय में यह अब पूरी दुनिया में तेजी से विस्तार करने वाले सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन में से एक बन गया है। 38 साल के सैम ऑल्टमैन ने Open AI के सार्वजनिक चेहरे के रूप में काम किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने Open AI में अरबों डॉलर का निवेश किया हुआ है।
AI लॉन्च करने में अहम योगदान
बताते चलें कि Open AI का नेतृत्व करने वाले सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व में चैट जीपीटी एआई बोट के आने से दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर बहस तेज़ हुई है। Open AI को लॉन्च करने में ऑल्टमैन का बेहद अहम योगदान रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है।
ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी छोड़ी कंपनी
जैसे ही Sam Altman को CEO के पद से बेदखल किया उसके बाद OpenAI के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि आठ साल पहले अपने अपार्टमेंट में शुरुआत करने के बाद से हम सभी ने मिलकर जो कुछ बनाया उसपर उन्हें गर्व है।