Organization of eye check-up camp.

नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

गुरुकिरण एम्पावरिंग जेनेरेशन संस्था द्वारा एयर ट्रांसपोर्ट एंड टूरिज्म एडवाइजर इंडिया के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिब्लिटी के सहयोग से रविवार 23 अगस्त को झिलमिल पूर्वी दिल्ली में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी नेत्र जाँच शिविर लगाया गया, इस शिविर में जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चश्मा, दवाई दी गयी। रक्तचाप तथा मधुमेह की जाँच भी की गई। इस शिविर में 350 से ज्यादा लोगों ने अपने नेत्र जाँच एवं निःशुल्क डॉक्टरी परामर्श का लाभ उठाया।

नेत्रम ऑई सेन्टर के कुशल चिकित्सकों द्वारा लोगों को उचित जानकारी तथा उचित दवाई दिया गया। शिविर के आयोजक सोनिया दत्त ने बताया की संस्था अपने सामाजिक दायित्व के लिए संकल्पित है और इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है, जिसके तहत नेत्र जाँच, स्वास्थ्य जाँच और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूकता कर्यक्रम चलाया जाता है, इस कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद पंकज लूथरा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *