Chinese delegation refused to put the bags in the scanner

दिल्‍ली में G20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान होटल ताज पैलेस में तहलका, चाइनीज डेलीगेशन ने बैग को स्कैनर में डालने से किया इनकार

दिल्‍ली में हुए G20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान होटल ताज पैलेस में तहलका मच गया था l सुरक्षाबलों ने चाइनीज डेलीगेशन के बैग को स्कैनर में डालने की गुजारिश की, परन्तु उन्‍होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और इसको लेकर करीब 12 घंटे तक चाइनीज डेलीगेशन के एक मेंबर का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा l सुरक्षाकर्मियों को कुछ शक हुआ क्योंकि इस बैग में एक अजीब-सी दिखने वाली डिवाइस थी l

आपको बता दें कि दिल्‍ली में हुए G20 शिखर सम्‍मेलन में भारत आये चीन के डेलीगेशन को ताज पैलेस होटल में ठहराया गया था l वहां ब्राजील का डेलीगेशन भी मौजूद था l सूत्रों के मुताबिक चाइनीज डेलीगेशन के एक मेंबर के पास एक बेहद ही अजीब सा दिखने वाला बैग था l डेलीगेशन ने उस बैग को होटल सिक्योरिटी द्वारा चेक नहीं करवाया l इसके बाद होटल स्टाफ ने दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों को बैग में एक अजीब-से दिखने वाले डिवाइस की जानकारी दी l

बता दें कि होटल स्‍टाफ को तब शक हुआ जब सुरक्षाबलों ने चाइनीज डेलीगेशन को बैग को स्कैनर में डालने की गुजारिश की परन्तु उस डेलीगेशन ने बैग को चेक कराने से साफ़ इंकार कर दिया l चाइनीज डेलीगेशन के सदस्‍यों ने साफ कहा कि वह बैग की जांच नहीं करवाएंगे l बैग की जांच को लेकर लगभग 10 से 12 घंटे तक बहस चलती रही l सुरक्षा बल 12 घंटे तक उसी कमरे के बाहर तैनात रहे, जिसके बाद बैग को चीन के दूतावास वापस भेज दिया गया l बता दें कि बैग में जैमर सिस्टम होने का शक है l अभी तक बैग में रखी डिवाइस रहस्य बनी हुई है l उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है l जांच अभी जारी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *