सभी Paytm यूज़र्स के लिए बेहद ही बड़ा झटका हैं कि आप 29 फरवरी के बाद पेटीएम ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे l 31 जनवरी को RBI ने Paytm payment Banks और वॉलेट की कुछ सर्विस पर बैन लगा दिया था l जिसके चलते 29 फरवरी के बाद से कस्टमर्स पेमेंट बैक और वॉलेट में पैसे डिपॉजिट नहीं कर सकते थे। आइए जानते हैं इस खबर में कितना सत्यापन हैं? इस संशय को पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दूर कर दिया है l उन्होंने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए यूजर्स को दी l
जानिए पेटीएम फाउंडर ने क्या जानकारी दी?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने लिखा कि ‘आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा l मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं. हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं. भारत भुगतान नवाचार और वित्तीय सेवाओं में समावेशन में वैश्विक प्रशंसा जीतता रहेगा – PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा l’
आपको बता दें कि RBI बैंक ने Paytm पर नियमों का पालन ना करने पर कार्रवाई की है l इस सबके तहत नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है l दरअसल, सेंट्रल बैंक ने 1 मार्च से नए डिपॉजिट और टॉपअप पर भी रोक लगा दी है l इसके साथ ही वॉलेट, FASTags और मोबिलिटी कार्ड टॉपअप पर भी बैन लगा दिया है l हालांकि, बाकी ग्राहकों के पैसे निकालने पर कोई रोक नहीं है l इसके साथ ही वॉलेट, FASTags, कार्ड में पड़े पैसे इस्तेमाल हो सकेंगे l
ये सर्विसेज होने वाली थी बंद
बता दें कि अपनी प्रेस रिलीज में केंद्रीय बैंक ने कहा है कि 29 फरवरी के बाद से पेटीएम वॉलेट, पेटीएम फास्टैग, मनी ट्रांसफर, क्रेडिट लेनदेन सहित अन्य सर्विसेज प्रभावित रहेंगी। प्रेस रिलीज में केंद्रीय बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा कि 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड टूल, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड आदि काम नहीं करेंगे। इनमें ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी डिपॉजिट या क्रेडिट ट्रांजेक्शन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।