"National Creator Awards: RJ Raunaq को PM Modi ने किया सम्मानित, Award मिलने पर क्या कहा ? - YouTube"

PM मोदी ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 23 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया l वहीं, भाजपा ने ‘एक्स’ पर वीडियो शेयर कर ‘नए भारत की पहचान’ और ‘नारी सम्मान’ करार दिया। पीएम मोदी ने ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर कीर्तिका गोविंदासामी को सर्वश्रेष्ठ कहानीकार का पुरस्कार प्रदान किया।

भारत मंडपम में हुआ आयोजन

बता दें कि भारत मंडपम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया है l इस पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ स्टोरी टेलर अवॉर्ड सहित 20 श्रेणियों में दिया गया है. इनमें द डिसरप्टर ऑफ दि ईयर, सेलेब्रिटी क्रिएटर ऑफ दि ईयर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इंपेक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेस्डर ऑफ दि ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रेवल क्रिएटर अवॉर्ड, स्वच्छता एंबेस्डर अवॉर्ड शामिल हैं l

इन कैटेगिरी में मिला अवॉर्ड

इसके अलावा इन्फ्लुएंसर्स को दि न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एंड फीमेल), बेस्ट क्रिएयर इन फूड कैटेगिरी अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटिगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटिगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर की कैटिगरी में भी सम्मानित किया गया है l

PM मोदी ने क्या डिस्टर्ब हो जाता हूं

पीएम मोदी ने कीर्तिका गोविंदासामी को रोकते हुए सर्वप्रथम झुककर तीन बार प्रणाम किया और कहा कि वैसे राजनीति में… देश में एक परंपरा बन गई है, लोग पैर छूते हैं। कला जगत में पैर छूना, उसका भाव अलग है, अगर कोई बेटी पैर छुए तो मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाता हूं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *