"The Melodi Moment: PM Modi Features In Selfie With Giorgia Meloni At COP28 Summit"

पीएम मोदी ने दुबई में COP28 समिट के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात, सेल्फी हुई वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं l दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 समिट के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COP28 समिट में पर्यावरण पर अपनी बात रखी l इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने साथ में एक सेल्फी भी ली। जिसे इटली की पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जो इस समय ट्रेंड कर रहा हैं l इस सेल्फी को शेयर करते हुए इटली की नेता ने जो हैशटैग और कैप्शन लिखा, खूब वायरल हो रहा है। मेलोनी ने लिखा ‘COP28 में अच्छे दोस्त’ #मेलोडी। इटली की पीएम ने मोदी और मेलोनी को मिलाते हुए हैशटैग मेलोडी बनाया है। उनका यह स्टाइल और कैप्शन सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा हैं l यह यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। इस पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं।

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने शेयर की तस्वीरें

बता दें कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ जो सेल्फी शेयर की उसमे दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही पीएम मीटिंग के दौरान हल्केफुल्के क्षणों का आनंद ले रहे हैं। जब से यह तस्वीर जॉर्जिया मेलोनी ने शेयर की हैं तब से ट्विटर पर ‘मेलोडी’ ट्रेंड में आ गया है। लगातार इस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। कई लोगों ने इस पर मजाकिया कमेंट भी किए हैं।

पहले भी साथ नजर आए थे पीएम मोदी और मेलोनी

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की कुछ ही महीने के भीतर ये तीसरी मुलाकात है। इस साल सितंबर में हुए जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जॉर्जिया भारत आई थीं। इस दौरान उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इससे पहले भी मार्च में मेलोनी 8वें रायसीना डायलॉग 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए वो भारत आई थीं। उस दौरान भी दोनों प्रधानमंत्रियों की बेहद ही अच्छी बॉन्डिंग दिखी थीं।

बता दें जब जॉर्जिया भारत आई थी तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि “नरेंद्र मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं में उनके सबसे पसंदीदा हैं।” जॉर्जिया की भारत दौरे के दौरान भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी की उन्होंने जिस तरह से तारीफ की थी और दोनों नेताओं के बीच जो बॉन्ड दिखा था, उसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तारीफ की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *