"PM Modi to Flag Off Namo Bharat, Indias First Regional Rapid Train Service, in Ghaziabad Today | India News | Zee News" ariaHidden : "false"

पीएम मोदी आज दिखाएंगे नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी, आइए जानते हैं रैपिड एक्स के टिकट लेने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज नमो भारत या दिल्‍ली-मेरठ RRTS रैपिडेक्स (RAPIDX) ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए गाजियाबाद पहुंचेंगे l यानी देश की पहली सेमी हाईस्पीड रेल सेवा रैपिड-एक्स आज शुरू होगी। जानकारी के लिए बता दें पीएम खुद यहां ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करते नजर आएंगे l ट्रेन में पीएम के साथ स्कूली बच्चे भी सफर करेंगे l बता दें इस सेवा के लिए टिकट खरीदने के लिए पेपर क्यूआर कोड, टिकट वेंडिंग मशीन, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड और रैपिड एक्स कनेक्ट ऐप के जरिए विकल्प हैं। ट्रेन का सबसे कम किराया 20 रुपये है।

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली सेमी हाईस्पीड रेल सेवा रैपिड-एक्स का उद्घाटन करेंगे। फिलहाल यह सेवा दिल्ली और मेट्रो के बीच होने वाली हैं l इसकी सर्विस 17 किमी के सफर के लिए साहिबाबाद से दुहाई तक होगी। सारी आधुनिक सुविधाओं से लैस इस रैपिड एक्स रेल को लेकर लोगों में उत्साह है।

आइए जानते हैं किस जगह का कितना किराया?

बता दें कि रैपिड एक्स से साहिबाबाद से दुहाई तक के सफर के लिए आपको 50 रुपये का टिकट लेना होगा। वहीं प्रीमियम कोच में इतनी ही दूरी के लिए आपको दोगुना किराया यानी 100 रुपये चुकाने होंगे। साहिबाबाद और गाजियाबाद से सफर के लिए आपको स्टैंटर्ड कोच में 30 रुपये और प्रीमियम में 60 रुपये देने होंगे। दो स्टेशनों के बीच सबसे कम किराया 20 रुपये रखा गया है। इसी तरह से प्रिमियम क्लास में सफर करने के लिए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का सबसे कम किराया 40 रुपया है।

आइए बताते हैं टिकट लेने की प्रक्रिया

आपके पास रैपिड रेल के लिए टिकट खरीदने के कई विकल्प हैं। जैसे पेपर क्यू आर कोड, वेंडिंग मशीन, कार्ड और ऐप के जरिए भी टिकट लिया जा सकता है।

आइए जानते हैं आप किन तरीकों से टिकट ले सकते हैं?

  1. रैपिड एक्स कनेक्ट एप

बता दें एनसीआरटीसी मोबाइल एप्लिकेशन रैपिड एक्स कनेक्ट के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड-आधारित टिकट जेनरेट किया जा सकता है। परन्तु एप को अभी लॉन्च नहीं किया गया। लेकिन दावा है कि ट्रेन के संचालन से पहले इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।

  1. पेपर क्यूआर कोड आधारित यात्रा टिकट

आप इसे टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) या रैपिड एक्स स्टेशनों पर टिकट काउंटरों से खरीद सकते है।

  1. टिकट वेंडिंग मशीन

बता दें पेपर क्यू-आर टिकट एवं नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को रीचार्ज करने के लिए यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) सक्षम टिकट वेंडिग मशीन लगाई गई हैं। यात्री टीवीएम से टिकट खरीदने के लिए बैंक नोट, बैक कार्ड, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड तथा यूपीआई का प्रयोग कर सकते हैं। साहिबाबाद में 4, गाजियाबाद में 4, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो में 2-2 टिकट वेंडिंग मशीन होगी।

  1. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) कार्ड

भारत सरकार के एक राष्ट्र, एक कार्ड विज़न के अनुरूप, रैपिड एक्स कम्यूटर कार्ड एक नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड है जो सफर की परमिशन देता है। आरआरटीएस प्रणाली में संचालन के पहले दिन से यात्रा के लिए किसी भी एनसीएमसी कार्ड का उपयोग करना संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *