"PM Modi addresses an exuberant crowd gathered at a public event in Churu, Rajasthan"

BJP के स्थापना दिवस पर आज पीएम मोदी करेंगे रोड शो, एक हफ्ते तक चलेगा कारवां

आज बीजेपी के लिए बेहद ही खास दिन हैं l जी हां, आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हैं l श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में स्थापित भारतीय जन संघ से BJP का जन्म हुआ था। 1977 में आपातकाल की घोषणा के बाद जनसंघ का कई अन्य दलों से विलय हुआ और जनता पार्टी का उदय हुआ। पार्टी ने 1977 के आम चुनाव में कांग्रेस से सत्ता छीन ली और 1980 में जनता पार्टी को भंग करके भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई। भारतीय जनता पार्टी का निर्माण आधिकारिक रूप से 6 अप्रैल 1980 में हुआ l इसके बाद प्रथम आम चुनाव 1984 में हुए जिसमें पार्टी केवल दो लोकसभा सीटे जीत सकी। 2014 के बाद से, यह 14वें एवं वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तहत भारत में सत्तारूढ़ राजनीतिक दल रहा है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार की शाम यानी आज उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रोड शो में भाग लेंगे। इस रोड शो को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं l गाजियाबाद शहर के विभिन्न रूटों पर पीएम मोदी के रोड शो को लेकर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। 700 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती इस प्लान को लागू करने के लिए की गई हैं l आप अगर ऐसे में वीकेंड पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें l नहीं तो आपको लंबा चक्कर लगाना पड़ सकता है। बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में शाम के समय होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को देखते हुए कई रूटों पर 6 अप्रैल को सिटी ई बसों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। गाजियाबाद में ज्यादातर रूटों पर केवल सुबह के समय ही ई-बसें चलेंगी। वहीं इन रूटों पर दोपहर 2 बजे के बाद ई-बसों को बंद कर दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री की पश्चिमी यूपी में यह दूसरी चुनावी रैली है। इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री ने मेरठ से चुनावी रैली का आगाज किया था। पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पहले भी सहारनपुर में चार बार आ चुके हैं। रैली स्थल पर प्रेसवार्ता करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी। इसे लेकर विपक्ष में भी बेचैनी बनी हुई है। जनता उनकी सच्चाई जान चुकी है। मां शाकंभरी देवी और मां बाला सुंदरी की धरती से पूरे देश में संदेश जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *