PM Modi will leave for Johannesburg tomorrow, will participate in the 15th BRICS summit

कल जोहान्सबर्ग रवाना होंगे पीएम मोदी, लेंगे 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को एक संवादाता सम्मेलन में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 22 -24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाली 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार 22 अगस्त को जोहान्सबर्ग के लिए प्रस्थान करेंगे। आपको बता दें कि ये सम्मेलन भारत के लिए काफी खास बन सकती है।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

बता दें कि विनय क्वात्रा ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते ये सम्मेलन नहीं हो पाया था। लगातार 3 वर्षो कि आभासी बैठकों के बाद यह पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। उन्होंने आगे कहा कि कई भारत से व्यपारिक प्रतिनिधिमंडल, बिज़नेस कॉउंसलिंग ,ब्रिक्स महिला एलायंस और ब्रिक्स फोरम कि बैठकों में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका भी जायेंगे। भारत के प्रतिनिधित्व के रूप में प्रधान मंत्री कल इस 15 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

महामारी के बाद पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

आपको बता दें कि इस वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का इम्पोर्टेन्ट विषय ” ब्रिक्स और अफ्रीका ” है। पारम्परिक रूप से त्वरित विकास , सतत विकास और समवेसी बहुपक्षवाद के लिए साझेदारी है। कोविड 19 महामारी के कारण लगातार तीन वर्षो कि आभासी बैठकों के बाद यह पहला व्यक्तिगत ब्रिक्स शिखर सम्मेलन होगा। जो कि भारत देश के लिए भी जरुरी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *