दीपावली से पहले PM मोदी का ‘Vocal For Local’ पर जोर, इस धनतेरस उठी Vocal For Local की मांग

REPORTED BY SHREYA DUBEY

भारत के सबसे प्रमुख त्योहार में से एक दीवाली को लेकर भारत के हर कोने में तैयारियां शुरु हो गई है। धनतेरस हो या आगामी दीवाली इस मौके को और खास बनाते हुए लोग काफी उत्साह में नज़र आ रहे है। दीपावली से पहले PM मोदी ने दी ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर।

इस दिवाली Vocal For Local की धूम

भारत में दीपावली मनाने की जोर-शोर से चल रहीं तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया और कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ आंदोलन देशभर में गति पकड़ रहा है। बता दें भारत अनेकों त्योहारों का देश है इस दिवाली पर भी कुछ ऐसी ही चमक देखने को मिल रही है। दिवाली के मौके पर बाज़ारों में पहले से ही खरीददारी शुरू हो चुकी है। इस बार वोकल फॉर लोकल को मद्देनज़र रखते हुए लोग अपने आसपास के इलाकों से देसी समान की खरीदारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर साझा किए गये एक वीडियो में प्रधानमंत्री ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया की त्योहारों के दौरान उनकी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ हो ना की विदेशी।

दीपोत्सव में सजा मार्केट

भारत के सबसे प्रमुख त्योहार में से एक दीवाली को लेकर भारत के हर कोने में तैयारियां शुरु हो गई है। रोशनी का त्योहार दीवाली का आगाज हो चुका है। दिवाली ही ऐसा मौका होता है जब हम अपने आसपास जितनी ज्यादा हो सके लाइटिंग दीयों का इस्तेमाल कर किसी भी जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। आपको जानकारी के लिए बात दें कि इस फेस्टिव सीजन में इस बार सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव दीए, कैंडल, लाइट, सजावट के लिए लोग स्वदेश निर्मित चीजों की मांग कर रहे हैं। वहीं त्योहार की खरीददारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। इस दिवाली Vocal For Local की धूम चारो तरफ देखने को मिल रही है। प्रधान मंत्री मोदी द्वारा उठाया गया कदम उन गरीबो के घर में भी इस दिवाली रोशनी जग मगाएगी जिनकी विदेशी सजावटी सम्मानों ने रोज़गार छिन लिया है। बता दें प्रधानमंत्री ने उन सभी स्थानीय उत्पादों और शिल्पकारों के साथ सेल्फी लेकर उसे उनके ‘नमो ऐप’ पर साझा करने का भी आह्वान किया है। प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि वह इनमें से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि अन्य लोगों को ‘वोकल फॉर लोकल’ के लिए प्रेरित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *