Congress MLA Maman Khan

नूंह में हुई हिंसा पर कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिले में धारा 144 लागू और इंटरनेट सेवाए बंद

31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा पर पूर्व भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया था l जिसके बाद से ही जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी l गिरफ्तारी के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है l इसके साथ ही 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया l आज कांग्रेस विधायक को एसआईटी अदालत में पेश किया जाएगा।

जिले में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवाए हुई बंद

आपको बता दें कि पुलिस ने विधायक को अदालत में पेश करने से पहले जिला के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। नूंह जिले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव, हिंसा, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और शांति में अशांति पैदा होने की आशंका के चलते धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया l वहीं, प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच करने के बाद ही लोगों को जिले में प्रवेश करने दिया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की जुम्मे दी नमाज होती है उसे भी घर में अदा करने का निर्देश जारी किया गया है l

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को रोकने की वजह से हिंसा भड़की थी l इस हिंसा के चलते 6 लोगों की जान चली गयी थी l मृतकों में होमगार्ड के दो जवान भी शामिल थे l हिंसा के कुछ समय बाद भी जिले में धारा 144 लगाई गई थी साथ ही सभी इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया था l नूंह हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है l बता दें कि पहले मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की गई थी l इसके साथ ही अब फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है l नूंह हिंसा को लेकर मामन खान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है l बता दें पुलिस शुक्रवार यानी आज आरोपित विधायक को अदालत में पेश करेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *