"Messer auf der Zunge, Fußkettchen an den Füßen, Gesicht mit Schal bedeckt … Sehen Sie sich die Missetaten des Betrügers Baba an, der in Delhi in 5 Videos gefasst wurde – Delhi-Betrüger" ariaHidden : "false"

द्वारका में ढोंगी बाबा मसानी को महिलाओं से रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजकल आप देख सकते हैं कि बाबा का लिबास पहने ज्यादातर लोग ढोंगी ही निकलते हैं जो कि महिलाओं के साथ गलत हरकते करते हुए पकडे जाते हैं l ऐसा ही एक और मामला सामने आया हैं l जिसमे दिल्ली के द्वारका में रहने वाले ढोंगी बाबा विनोद कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं l इस ढोंगी बाबा विनोद कश्यप पर महिलाओं से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है l बता दें कि फिलहाल ढोंगी बाबा पुलिस रिमांड पर हैं l

आपको बता दें कि दिल्ली के द्वारका में खुद को ‘भगवान’ बताने वाले ढोंगी बाबा के खिलाफ तीन महिलाओं ने रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई l यह ढोंगी बाबा खुद को भगवान कहता था l जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया l जिसके बाद बाबा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है l इस ढोंगी बाबा की पहचान विनोद कश्यप उम्र 30 साल के रूप में हुई l बता दें यूट्यूब पर इस ढोंगी बाबा के 34.8 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं l

‘भगवान’ बन रचता था ढोंग

ढोंगी बाबा लोगों के सामने कभी जीभ पर चाकू रखता हैं तो कभी पैरों में पायल छनछनाते हुए अजीबो-गरीब हरकतें करता है l इतना ही नहीं अपने बाल भी हवा में जोर-जोर से लहराता है l यही नहीं जीभ निकालकर लोगों के सामने चिल्लाता है l लोगों को कहता है कि ‘मुझ पर भगवान की कृपा है l मैं तुम्हारे सारे दुख दूर कर दूंगा…’ 

बता दें कि गाजियाबाद के लोनी की 3 महिलाओं ने द्वारका थाने में ढोंगी बाबा विनोद कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी l जब बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तो और भी कई महिलाएं सामने आईं l उन महिलाओं ने भी बताया कि बाबा ने उन्हे भी अपने झांसे में लेकर उनसे रेप किया l उन्होंने बताया कि बाबा ने ब्लैकमेल कर उनसे लाखों रुपये भी ऐंठे l मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई महिलाओं का कहना है कि बाबा को पैसे देने के लिए उन्हें अपने गहने तक बेचने पड़ गए l चाह कर भी वह लोग बाबा का कुछ नहीं कर पाते थे l उन्हें डर का कि बाबा कहीं उन्हें ही न फंसा दे l या उनके साथ कुछ गलत न कर दे l

बता दें एक महिला ऐसी निकली जिसने ढोंगी बाबा का भंडाफोड़ कर दिया l उस महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाबा मसानी के पास गई थी l उस महिला के घर में काफी दिक्कत चल रही थी जिसके चलते वह बाबा के पास गयी l परन्तु बाबा ने उसे कष्ट काटने के बहाने अपने विश्वास में लिया l इसके बाद बाबा ने दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये मांगे l महिला ने बताया कि उसने इतने पैसे से मना किया l इसके बाद जब वे लोग एक दिन फिर बाबा के पास गए तो बाबा ने उन्हें प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला दिया l बाबा ने उसके बाद उससे रेप किया l महिला ने बताया कि अब वह पैसो के लिए ब्लैकमेल करने लगा है l

पुलिस जांच से पता चला है कि बाबा मुख्य रूप से गांवों में धार्मिक जुलूसों और कार्यक्रमों में शामिल होता है l वह अक्सर प्रवचन भी देता है l मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा बांझपन से लेकर पारिवारिक और वैवाहिक विवादों तक के मुद्दों को सुलझाने का दावा करता है l शिकायतकर्ताओं का कहना है कि बाबा ने उन्हें उनके अवैध संबंधों के बारे में परिजनों को बताने की धमकी देकर उनसे पैसे मांगे थे l

बाबा 25 हजार की अस्पताल में करता था नौकरी

बता दें कि आध्यात्मिक बाबा बनकर द्वारका में विनोद कश्यप ने अपने 2 मंजिला मकान में ‘दरबार’ लगाना शुरू किया था l मिली जानकारी के मुताबिक, विनोद कई साल पहले एक अस्पताल में काम करता था l विनोद ने वहां करीब 4 से 5 साल तक नौकरी की l विनोद वहां 25 हजार रुपये महीना लेता था l कुछ समय बाद विनोद ने वहां से नौकरी छोड़ दी l इसके बाद उसने आश्रम खोलकर सेवा करने का फैसला लिया l वह दावा करने लगा कि वह लोगों की निजी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करेगा l इसके बाद उसने लोगो को बताना शुरू कर दिया कि उसे भगवान का आशीर्वाद मिला है l जिसके बाद उसके अनुयायियों की संख्या लगातार बढ़ती गयी l बता दें कि बाबा ने साल 2015 में शादी की थी और उसके तीन बच्चे भी हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *