बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे और उनके बयानों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। आरजेडी नेताओं ने उनके बयानों को संविधान विरोधी बताया, जबकि शास्त्री ने हिंदुत्व के प्रचार को जारी रखने की घोषणा की। वहीं, उनके फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट से औरंगजेब विवाद ने सियासी तकरार और बढ़ा दिया।

क्या बागेश्वर बाबा कर सकते हैं चुनाव में एंट्री

बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गोपलगंज में उनके दौरे का विरोध कर रहे राजनीतिक दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए चेतवानी भरे शब्दों में कहा, अगर हमें रोकोगे तो हम मर जाएंगे, तो हम फिर बिहार में ही जन्म लेंगे, छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।’ आगे उनके खिलाफ बयान देने वालों के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने सेम टू यू भी कहा। बाबा बागेश्वर के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुधवार को बिहार के गोपालगंज पहुंचे जहां अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल के प्रचारक नहीं हैं, बल्कि हिंदुत्व के प्रचारक हैं और अपने जीवन का हर क्षण हिंदुओं के उत्थान के लिए समर्पित करेंगे। कई विरोधी पक्ष इसे विभाजनकारी बयान बता रहे हैं। वहीं इससे पहले भी बिहार में उनके कार्यक्रमों को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन तब भी हर बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचते हैं।
बाबा बागेश्वर ने कहा की वो किसी विरोध से नहीं डरते और इस तरह के आयोजन का कार्यक्रम जारी रखेंगे। वह हिन्दुओं को एकजुट होने और आस्था की रक्षा के लिए जागरुकता फ़ैलाने का काम करते रहेंगे। इस बयान से हिंदुत्व और धर्म को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहें है की वो बिहार विधानसभा से चुनाव में एंट्री कर सकते हैं। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक चंद्रशेखर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें संविधान विरोधी कहा और ये राम रहीम और आसाराम वाली कैटेगरी के बाबा हैं। जिसके बाद अब बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और आरजेडी नेता चंद्रशेखर आमने-सामने आ गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जब तक हमारे प्राण रहेंगे, हम हिंदुओं के लिए जिएंगे और हिंदुओं के लिए मरेंगे, हम इस देश के हिंदुओं को जगाने के लिए आए हैं। वहीं आपको बता दें की उन्होंने आगे यह भी कहा की यदि किसी भी देश से मुसलमानों को निकाला जाता है, तो दुनिया में 65 मुस्लिम देश हैं जो उनका स्वागत कर लेंगे, लेकिन यदि हिंदुओं को फिजी, सूरीनाम, पाकिस्तान, भारत, नेपाल या मॉरीशस से निकाल दिया जाए, तो उनके पास कोई ठिकाना नहीं होगा। ‘आरजेडी’ के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि उन्हें बिहार आने से जितना रोका जाएगा, वह उतना ही अधिक आकर कथा करेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उन्हें गोपालगंज आने से रोका गया तो वह यहीं मकान बनाकर रहने लगेंगे।

बाबा के X पर पोस्ट से बवाल

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में कथा चल रही है वहीं इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले है, इस चुनाव को लेकर सभी दलों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर भी दौरे पर बिहार जाएंगे। गोपालगंज में भी बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 5 दिवसीय हनुमंत कथा चल रहा है। इसके पहले एक बाबा बागेश्वर के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया जिसमें औरंगजेब की फोटो पर एक लाइक पर एक जूता और एक रिपोस्ट पर 10 जूते लिखे थे। इस पोस्ट के बाद सियासी घमासान मच गया। ‘आरजेडी’ ने इसे चुनावी साल में राजनीतिक षड्यंत्र बताया जबकि ‘बीजेपी’ ने स्वागत किया है। बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे पर सियासत तो अपनी जगह है, लेकिन बाबा बागेश्वर के जिस हैंडल से औरंगजेब वाला पोस्ट किया गया है वो बाबा बागेश्वर धाम का नहीं है। आपको बता दें की बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बिहार के गोपालंगज में पांच दिवसीय कथा गुरुवार शाम को शुरू हो गई। रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार सनातन संस्कृति की धरती है, हिंदू राष्ट्र की पहली आवाज यहीं से उठेगी। मुगल शासक औरंगजेब पर छिड़ी विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में शिवाजी और महाराणा प्रताप के किस्से गूंजते हैं, ऐसे में औरंगजेब को महान बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारी ऐतिहासिक चेतना के लिए यह एक चुनौती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version