कपिल शर्मा के शो में “पोस्ट का पोस्टमॉर्टेम” निकला झूठा

‘द कपिल शर्मा शो’ के मल्टीटैलेंटेड स्टार कपिल शर्मा इंडिया के साथ पूरी दुनिया में फेमस है l वो सबको हसांने तथा एंटरटेनमेंट के लिए जाने जाते है l उनका यही टैलेंट है जिसकी वजह से वो आज विश्व भर में प्रसिद्ध है l परन्तु क्या आप लोग जानते है कि कपिल शर्मा अपने शो पर “पोस्ट का पोस्टमॉर्टेम” में लोगो को मुर्ख बनाते है l उनके द्वारा दिखाए जाने वाले कमेंट झूठे होते है l अपने शो पर वो लोगो को झूठे कमेंट दिखा कर उन्हें पागल बनाते है l अपनी टीम द्वारा फेक कमेंट बना कर कपिल शर्मा लोगो को मुर्ख बनाते है l इस बात की जानकारी तब मिली जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” का प्रमोशन करने आये थे l रणबीर कपूर का जब शो में पोस्ट का पोस्टमॉर्टेम किया उसमे इस बात का खुलासा हुआ l रणबीर कपूर का अपना कोई सोशल मीडिया हैंडल नहीं है, तो इसलिए सौरभ गुर्जर के अकाउंट से पोस्ट देखी गयी l आपको बता दें कि सौरभ गुर्जर एक एक्टर हैं l पोस्ट का पोस्टमॉर्टेम के दौरान जब सौरभ गुर्जर के अकाउंट से फोटो देख रहे थे तब उसमे एक फोटो सामने आयी जिसमे रणबीर कपूर सौरभ गुर्जर के कंधे पर बैठे हुए नजर आए l फिर कपिल शर्मा ने उस पोस्ट के कई सारे कमेंट पढ़े l उनमे से एक कमेंट ऐसा था जो उनकी पोस्ट पर था ही नहीं l इस पर सौरभ गुर्जर ने रियेक्ट करते हुए कहा कि
आप अच्छे इंसान है
@KapilSharmaK9
लोगो को हॅसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम यें झूठें कमेंट कैसे दिखा सकते हैं किसी की सोशल मीडिया पर।
This is not acceptable😡
जय हिंद🇮🇳 #TheKapilSharmaShow

आपको बता दें कि सौरभ गुर्जर का यह दावा है कि उनके पोस्ट पर यह कमेंट है ही नहीं l उनका कहना है कि यह कमेंट कपिल शर्मा की टीम द्वारा बनाये गए है और फिर इन्हे शो के पोस्ट का पोस्टमॉर्टेम में पढ़ा गया है l यह कमेंट असली पोस्ट पर नहीं है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *