प्रियंका गांधी ने अमित मालवीय के वीडियो पर किया पलटवार, कहा-आपके झूठ, लूट और खोखले प्रचार के अहंकार को हम बहन-भाई मिल कर तोड़ेंगे

प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी आईटी सेल प्रमुख पर रक्षाबंधन के मौके पर पलटवार किया है l प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी आईटी सेल चीफ अमित मालवीय की उस टिप्पणी के जवाब दिया है जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी में राहुल और प्रियंका गांधी के बीच में पॉवर को लेकर खींचतान चल रही है l

अमित मालवीय ने वीडियो में आखिर ऐसा क्या कहा? आइए जानते है…

आपको बता दें कि बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख ने एक्स वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस समान अधिकार और महिला सशक्तिकरण की बात करती है, लेकिन स्वयं गांधी परिवार में न तो महिला सशक्तिकरण है और न ही समान अधिकार l सब जानते हैं कि पुत्रमोह में सोनिया गांधी बार-बार राहुल गांधी को लॉन्च करती रहीं हैं, लेकिन उन्होंने प्रियंका गांधी को चुनाव तक नहीं लड़ने दिया l कांग्रेस में प्रियंका गांधी सिर्फ चुनाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पोस्टर गर्ल बनकर रह गई हैं l’ ‘उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहां कांग्रेस एक या दो सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाती l यही कारण है कि प्रियंका गांधी का राजनीतिक करियर पार्टी कार्यालय से आगे नहीं बढ़ सका… प्रियंका गांधी को कभी चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि सोनिया गांधी को डर था कि वह अपने भाई से आगे निकल सकती हैं, वह संसद में राहुल गांधी का बेहतर विकल्प बन सकती हैं l यही वजह है कि मां-बेटे ने प्रियंका को चुनाव लड़ने से रोक दिया है l रॉबर्ट वाड्रा को भी इसका एहसास हो गया है और अब वह प्रियंका की उम्मीदवारी की वकालत कर रहे हैं l’

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने कहा ‘छोटे मन से रचा गया (अमित मालवीय या भाजपा) यह सपना कभी पूरा नहीं होगा क्योंकि राहुल और प्रियंका के बीच सिर्फ प्यार, सम्मान, वफादारी और विश्वास है l’ आईटी सेल प्रमुख के वीडियो पर प्रियंका ने बीजेपी ने जवाब दिया l बता दें उस वीडियो में रॉबर्ट वाड्रा के बयान का इस्तेमाल किया गया था कि प्रियंका संसद में रहने की हकदार हैं और इससे यह समझा गया कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के बीच झगड़ा है l प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बीजेपी वालों, महंगाई और बेरोजगारी के इस दौर में यही बकवास मुद्दा बचा है? सॉरी….मगर आपके छोटे दिमाग का यह सपना कभी साकार नहीं होगा l मेरे भाई और मेरे बीच एक दूसरे के प्रति सिर्फ प्रेम, विश्वास, आदर, वफ़ादारी है और हमेशा के लिए रहेगी l वैसे घबराओ मत, आपके झूठ, लूट और खोखले प्रचार के अहंकार को हम दोनों बहन-भाई देश के करोड़ों बहन-भाईयों के साथ मिलकर तोड़ेंगे l रक्षाबंधन की शुभकामनाएं. भाई-बहन के बीच प्रेम का उत्सव है, इसे सकारात्मक भाव से मनाइए l’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *