"AAP leaders Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann on 2-day Gujarat visit from today"

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे केजरीवाल से जेल में मुलाकात, वहीं आज सीएम की याचिका पर होगी सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी सीएम अरविंद केजरीवाल फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट में आज सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई होगी l जबकि वहीं आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दोपहर 12 बजे सीएम से तिहाड़ जेल में मुलाकात करेंगे। भगवंत मान इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ जेल में केजरीवाल से मुलाकात करने वाले थे परन्तु उन्हें तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी l वहीं अब दूसरी तरफ पंजाब सीएम भगवंत मान और केजरीवाल की मुलाकात को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक नया शेड्यूल जारी किया है।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने किया मुलाकात को लेकर नया शेड्यूल जारी

बता दें कि हाल ही में तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम केजरीवाल की किस जगह मुलाकात कराई जाएगी और दोनों की मुलाकात के समय वहां सुरक्षा व्यवस्था के क्या मानक होंगे इसे लेकर तैयारी की गई है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि बैठक दोपहर में ”मुलाकात जांगला” के अंदर कड़ी सुरक्षा में होगी, क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री मान को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। इतना ही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों मुख्यमंत्रियों की मुलाकात को लेकर एक बैठक की गयी जिसमें पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एके पांडे और एक सहायक पुलिस आयुक्त मौजूद रहे। वहीं तिहाड़ जेल महानिदेशक संजय बेनीवाल की अगुवाई में हुई बैठक में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। तिहाड़ जेल प्रशासन की बैठक शुक्रवार की सुबह 11 बजे तिहाड़ में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजीव परिहार के कार्यालय में शुरू हुई और दोपहर करीब तीन बजे समाप्त हुई।

जानकारी के लिए बता दें कि केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है जिसपर आज यानी 15 अप्रैल को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के नतीजे का इंतजार करिए और आगे की खबर जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *