संसद की सुरक्षा में चूक और वीडियो शूट जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा

संसद की सुरक्षा में चूक और वीडियो शूट जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा

विपक्षी दलों ने जंतर मंतर पर INDIA गठबंधन के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया l इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार पर राहुल गांधी ने जमकर निशाना साधा हैं l संसद की सुरक्षा में चूक और वीडियो शूट जैसे मुद्दों भी राहुल ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा हैं l उनका कहना हैं कि जब संसद में घुसपैठ हुई, बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए l आपको बता दें कि केंद्र सरकार से संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में राहुल गांधी ने कई सवाल पूछे l राहुल ने पूछा, संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, ये युवा संसद के अंदर कैसे आए? संसद के अंदर गैस स्प्रे कैसे लाए, अगर ये गैस स्प्रे ला सकते हैं तो संसद में कुछ भी ला सकते हैं l राहुल ने कहा, सवाल ये भी है कि इन युवाओं ने संसद में घुसपैठ क्यों की? उन्होंने कहा, उसकी वजह है बेरोजगारी l आज देश के युवा के रोजगार नहीं मिल पा रहा है l देश में भयंकर बेरोजगारी है l

वीडियो बनाने के मामले पर क्या हैं राहुल गांधी का बयान?

बता दें कि यह बात मीडिया में नहीं आई कि देश में बेरोजगारी है l मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि संसद के बाहर सांसद दो बैठे थे, राहुल ने वहां पर वीडियो ले लिया l मतलब इन्होंने ये नहीं कहा कि 150 सांसदों को बाहर खड़ा कर दिया l क्यों किया, कैसे कर दिया l ये मीडिया ने नहीं पूछा l हमने पूछा कि आप गृह मंत्री हो, ये युवा संसद में कैसे आ गए, बेरोजगारी पर दो सवाल किए, तो हमें बाहर कर दिया l

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना हैं कि संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है l अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था l तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या मैं ऐसा कहूं?

INDIA गठबंधन न डरा है-न झुका

बता दें कि लोकसभा में इससे पहले कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, मोदी सरकार का अहंकार तोड़ने का समय आ चुका है l मोदी सरकार को अगर लगता हैं कि सांसदों को निलंबित करके हमें डरा या झुका सकते हैं, लेकिन INDIA गठबंधन न डरा है-न झुका है, हम लड़ाई के लिए तैयार हैं l इसका कारण यह हैं कि क्योंकि लड़ाई हमारे खून, DNA और इतिहास में है l वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर देश की संसद में लोगों की आवाज उठाने की इजाजत नहीं है तो संसद की आवश्यकता क्या है? देश के संविधान का मोदी सरकार गला घोंट रही है l भारत का प्रजातंत्र आज खतरे में हैं l ऐसे में INDIA गठबंधन चुप नहीं रहेगा, हम आखिरी सांस तक देश की जनता के लिए लड़ेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *