"Did Rahul Gandhi Ask People To Vote For BJP In 2024 Lok Sabha Elections? A Fact Check"

राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली, दोनों सीटों पर बनाए हुए हैं पकड़

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट ने एग्जिट पोल के दावों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं l हालिया आंकड़ों के अनुसार बीजेपी वाला एनडीए 296 सीटों पर आगे चल रहा है l इनमें से 24 सीटों पर जीत हासिल कर ली है l वहीं दूसरी तरफ अगर बात करे कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन कि तो इंडिया गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है l इनमें से 9 सीट पर जीत मिल चुकी है l बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा में इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा मिलता दिखाई दे रहा है l

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली, दोनों सीटों पर बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं l वहीं राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस कई सीटों पर आगे चल रही है l जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के इमरान मसूद 1,98,237 वोट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं l

वहीं अगर बात कि जाए उत्तर प्रदेश कि तो यहां भारतीय जनता पार्टी 37, समाजवादी पार्टी 32, कांग्रेस 7, राष्ट्रीय लोकदल 2 और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) तथा अन्य दल 1-1 सीट पर आगे चल रहे हैं l अगर बात करे कांग्रेस की सीटों की तो अमरोहा में कुंवर दानिश अली, सहारनपुर से इमरान मसूद, रायबरेली से राहुल गांधी, सीतापुर लोकसभा सीट पर राकेश राठौड़, अमेठी से किशोरी लाल और इलाहाबाद से उज्जवल रमन सिंह बढ़त बनाए हुए हैं l

यह परिणाम दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के एकसाथ आने से दोनों ही पार्टियों को बड़ा फायदा हुआ है l हालांकि पिछेल लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीएसपी के साथ गठजोड़ किया था l जिससे ना तो सपा को और ना ही बीएसपी को फायदा हुआ l उस समय कांग्रेस लड़ाई में नहीं थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *